₹250 पर जाएगा ऑटो कंपनी का यह शेयर, आज खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- लगाओ दांव, बढ़ेगा भाव
- Ashok Leyland share price: ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लीलैंड के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं।
Ashok Leyland share price: ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लीलैंड के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 8% से अधिक की तेजी आई और यह शेयर इंट्रा डे में 227.50 रुपये के हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के शानदार नतीजे है। मार्च तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म भी इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।
क्या है ब्रोकरेज की राय?
Q4 परिणामों की रिपोर्ट के बाद ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना तेजी का रूख बनाए रखा है। जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के मजबूत प्रदर्शन के बाद एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट ने अशोक लीलैंड को 250 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदने' के लिए अपग्रेड किया है। इससे पहले ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 'सेल' रेटिंग दिया था। मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर ₹245 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दोहराई है। वहीं, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी अशोक लीलैंड के शेयर पर ₹248 के साथ 'बाय' रेटिंग दी है।
मैनेजमेंट लेवल पर भी बदलाव
इस बीच कंपनी ने 1 जून, 2024 से प्रभावी मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में केएम बालाजी की नियुक्ति की घोषणा की। वर्तमान में गोपाल महादेवन, सीएफओ और पूर्णकालिक निदेशक, अशोक लीलैंड के साथ निदेशक - रणनीतिक वित्त और एम एंड ए के रूप में जुड़े रहेंगे। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, अपनी नई भूमिका में महादेवन अशोक लीलैंड की सहायक कंपनियों के विकास एजेंडे के साथ-साथ एम एंड ए रणनीतियों पर फोकस करेंगे।
मार्च तिमाही के नतीजे
आपको बता दें कि हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने बीते शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 933.69 करोड़ रुपये हो गया। यह 2022-23 की इसी तिमाही में 799.87 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि 2022-23 में 1,358.82 करोड़ रुपये की तुलना में 2023-24 में पूरे साल का लाभ लगभग दोगुना होकर 2,696.3 करोड़ रुपये हो गया।
परिचालन से राजस्व चौथी तिमाही में मामूली वृद्धि के साथ 13,613.29 करोड़ रुपये हो गया, जबकि 2022-23 की चौथी तिमाही में यह 13,229.50 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल राजस्व 45,931.22 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 41,779.71 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा है कि पावर सॉल्यूशंस और रक्षा व्यवसायों ने भी प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है1 कंपनी के बेहतर उत्पाद की पेशकश और इसकी बढ़ती बिक्री और सेवा पहुंच के कारण रिकॉर्ड प्रदर्शन सक्षम हुआ है। वर्ष के दौरान, कंपनी ने देश भर में 246 नए शोरूम खोले हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।