6% उछला यह नया शेयर, लिस्टिंग के बाद से दे रहा धांसू रिटर्न, आई है अच्छी खबर
- Arkade Developers के शेयरों की कीमतों में आज यानी मंगलवार को 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह एक नई अच्छी खबर के बाद दर्ज की गई। बता दें, कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग पिछले साल सितंबर में हुई थी।
Stock Market: एक तरफ जहां शेयर बाजारों में उतार और चढ़ाव का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ से एक स्टॉक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हम बात कर रहे हैं Arkade Developers की। कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी आज देखने को मिली है। Arkade Developers की लिस्टिंग पिछले साल सितंबर में हुई थी। तब से अबतक इस स्टॉक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर 174.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 184.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 190 रुपये के लेवल के बेहद करीब है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 128.30 रुपये प्रति शेयर है।
पिछले साल सितंबर में हुई थी कंपनी की लिस्टिंग
Arkade Developers की लिस्टिंग पिछले साल सितंबर में हुई थी। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 128 रुपये था। तब से अबतक यह स्टॉक 40 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है।
चर्चा में क्यों है कंपनी?
Arkade Developers ने 6 जनवरी को एक्सचेंज को बताया था कि उन्होंने अपने प्रोफाइल में 3 नई रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को जोड़ा है। कंपनी ने बताया है कि इसका कुल एरिया 20,232 स्कावयर मीटर का है। ये एरिया अंधेरी ईस्ट, मलाड वेस्ट और बोरीवली वेस्ट में स्थित है। इस खबर का असर भी आज कंपनी के शेयरों पर दिखा है।
निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी का प्रदर्शन बीते 3 महीने के दौरान अच्छा रहा है। इस दौरान Arkade Developers के शेयरों की कीमतों में 28 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 2 हफ्ते में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 12 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।
कंपनी में प्रमोटर्स का हिस्सा 70.82 प्रतिशत है। और पब्लिक का हिस्सा 29.18 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।