Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BSE share gain 10 percent target price is 3050 rs detail here

इस शेयर को खरीदने की लूट, ₹3050 तक जाएगा भाव, कई एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • शेयर की कीमत 5 फरवरी 2024 को 2,598.95 रुपये पर पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, मार्च 2023 में शेयर 406.20 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया था। इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।

Deepak Kumar नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टीमThu, 21 March 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

BSE limited share:  बाजार की तेजी के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। इस दौरान बीएसई लिमिटेड के शेयर एनएसई पर करीब 10 फीसदी उछाल के साथ 2215 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। बता दें कि शेयर की कीमत 5 फरवरी 2024 को 2,598.95 रुपये पर पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, मार्च 2023 में शेयर 406.20 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया था। इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने बीएसई लिमिटेड के शेयरों की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर "खरीदें" रेटिंग दिया है। ब्रोकरेज की पहले ये रेटिंग "होल्ड" थी। इस ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹2800 दिया है। यह बुधवार की क्लोजिंग से 38% की संभावित तेजी को दिखाता है। बता दें कि इन्वेस्टेक ने 6 फरवरी को शेयर को "खरीदें" की पिछली रेटिंग से घटाकर "होल्ड" कर दिया था, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को ₹2345 से बढ़ाकर वर्तमान ₹2800 कर दिया था।

इन्वेस्टेक ने अपने नोट में लिखा है कि बीएसई में इक्विटी डेरिवेटिव वॉल्यूम में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है, क्योंकि इसके विकल्प बाजार में हिस्सेदारी मार्च 2024 तिमाही में 4.2% से बढ़कर 15% हो गई है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि BANKEX उत्पाद के तेजी से बढ़ते पैमाने को देखते हुए बीएसई की बाजार हिस्सेदारी में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि सोमवार को इसकी बाजार हिस्सेदारी 60% से 70% तक पहुंच जाएगी। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज अपने समकक्ष नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को दिए जाने वाले समाशोधन शुल्क को प्रति ₹10 लाख के आधार पर 30% तक कम करने में कामयाब रहा है।

5 ब्रोकरेज ने की खरीदने की सिफारिश

बीएसई पर नजर रखने वाले 7 विश्लेषकों में से 5 ने "खरीदें" की सिफारिश की है, जबकि 2 ने "होल्ड" रेटिंग दी है। घरेलू ब्रोकरेज HDFC रिसर्च ने इस शेयर के लिए सबसे ज्यादा ₹3050 का टारगेट प्राइस दिया है।

HDFC रिसर्च का टारगेट प्राइस- ₹3050

जेफरीज का टारगेट प्राइस- ₹3000

इन्वेस्टेक का टारगेट प्राइस- ₹2800

मोतीलाल ओसवाला का टारगेट प्राइस- ₹2725

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें