Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power New Business Updates Share turned 1 lakh rupee into 29 lakh rupee

1 लाख रुपये के बना दिए 29 लाख रुपये, 2800% चढ़ा अनिल अंबानी का यह शेयर, अब कर्ज मुक्त हुई कंपनी

  • रिलायंस पावर के शेयर पिछले साढ़े चार साल में 2800% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 29 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 04:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

रिलायंस पावर के शेयरों में रॉकेट सी तेजी है। अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट चढ़कर 32.98 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। रिलायंस पावर ने पावर जेनरेशन कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के लिए बतौर गारंटर अपने वित्तीय दायित्वों (फाइनेंशियल ऑब्लिगैशन) का पूरी तरह निपटारा कर लिया है। यह सेटलमेंट 17 सितंबर को अनाउंस हुआ है। विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर पर 3872.04 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज था। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 2800 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

बैंकों और वित्तीय संस्थानों का अब कोई कर्ज नहीं
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने कहा है कि उस पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कोई कर्ज नहीं है। कंपनी ने बताया है कि 30 जून 2024 तक कंसॉलिडेटेड बेसिस पर उसकी नेटवर्थ 11,155 करोड़ रुपये रही है। रिलायंस पावर ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड उसकी सब्सिडियरी नहीं रही है। कंपनी ने बताया है कि उसने CFM एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ सभी विवादों का निपटारा कर लिया है।

ये भी पढ़े:2 साल में 1900% उछला इस शेयर का भाव, कंपनी बांट चुकी है 6 बोनस शेयर

1 लाख रुपये के बना दिए 29 लाख रुपये से ज्यादा
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 2818 पर्सेंट का उछाल आया है। अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2024 को 32.98 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 29.18 लाख रुपये होती। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.07 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।

ये भी पढ़े:गजब का IPO: लिस्टिंग के साथ ही दिया 100% का मुनाफा, बेचने को कोई तैयार ही नहीं

एक साल में शेयरों में 73% की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में 73 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को 19.07 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 18 सितंबर 2024 को 32.98 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 42 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 23.23 रुपये से बढ़कर 33 रुपये के करीब पहुंच गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें