Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Kesar India Share jumped more than 1900 Percent in 2 year company given 6 bonus Share

2 साल में 1900% उछला इस शेयर का भाव, कंपनी बांट चुकी है 6 बोनस शेयर

  • Multibagger Stock: केसर इंडिया के शेयर पिछले 2 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 6 बोनस शेयर दिए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 03:00 PM
share Share
पर्सनल लोन

केसर इंडिया के शेयरों में गजब की तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 710.55 रुपये पर बंद हुए हैं। केसर इंडिया के शेयर पिछले 2 साल में 1900 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 34 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। केसर इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 952 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 40.18 रुपये है। केसर इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा भी दे चुकी है।

कंपनी के शेयरों में 1973% का उछाल
केसर इंडिया (Kesar) के शेयर 16 सितंबर 2022 को 34.29 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2024 को 710.55 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 2 साल में 1973 पर्सेंट का तेज उछाल आया है। केसर इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 1671 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 40.14 रुपये से बढ़कर 710 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। केसर इंडिया का मार्केट कैप 1755 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़े:2300% की तूफानी तेजी, एक साल में 160 रुपये से 3800 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर

इस साल अब तक शेयरों में 385% की तेजी
केसर इंडिया के शेयरों में इस साल अब तक 385 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 146.38 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2024 को 710.55 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 49 पर्सेंट की तेजी आई है।

ये भी पढ़े:IPO में 55 रुपये का था शेयर, अब 250 रुपये के पार पहुंचा दाम, कंपनी बांट रही शेयर

कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर
केसर इंडिया (Kesar India) अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे चुकी है। कंपनी ने मार्च 2024 में 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर दिए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें