Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Phenomenal Listing Innomet Advanced Materials IPO list on 90 percent hits 5 percent upper circuit

IPO हो तो ऐसा: लिस्टिंग के साथ खरीदने की मची लूट, अब बेचने को कोई तैयार ही नहीं, पहले ही दिन 100% का मुनाफा, ₹100 था भाव

  • Innomet Advanced Materials IPO: इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स के शेयर आज अपने आईपीओ प्राइस 100 रुपये के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 190 रुपये पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 08:48 AM
share Share
पर्सनल लोन

Innomet Advanced Materials IPO Listing: इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स का आईपीओ आज बुधवार को एनएसई पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स के शेयर आज अपने आईपीओ प्राइस 100 रुपये के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 190 रुपये पर लिस्ट हुए। शुरुआती कारोबार में ही 10 बजे के आसपास इस शेयर पर सिर्फ खरीदारी देखी गई। सेल क्वांटिटी जीरो थी और बाय क्वांटिटी 14,83,200 थी। यही वजह है खुलते ही इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 199.50 रुपये पर पहुंच गया। दोपहर 2:15 बजे तक इस शेयर पर सिर्फ बायर्स ही नजर आ रहे थे। बाय क्वांटिटी 19,76,400 तो सेल क्वांटिटी जीरो है। 

11 सितंबर को खुला था IPO

इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स लिमिटेड आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी का आईपीओ 11 से 13 सितंबर तक के लिए खुला था। तीन दिन में इस एसएमई आईपीओ को 300 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। मार्केट ट्रैकिन के अनुसार, 34.24 करोड़ रुपये के इश्यू में 3,252,000 शेयरों की तुलना में 1,05,34,03,200 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स आईपीओ को 7.77 गुना सब्सक्राइब किया गया था। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 11 सितंबर को इसे 0.53 गुना सब्सक्राइब किया गया था था। एसएमई आईपीओ में 34.24 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल था। कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और पूंजीगत व्यय के लिए करेगी।

 

ये भी पढ़े:₹22 के पावर शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मची लूट, सरकार के पास हैं 1 लाख शेयर

Innomet Advanced Materials IPO Listing: इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स का आईपीओ आज बुधवार को एनएसई पर लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स के शेयर आज अपने आईपीओ प्राइस 100 रुपये के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 190 रुपये पर लिस्ट हुए। शुरुआती कारोबार में ही 10 बजे के आसपास इस शेयर पर सिर्फ खरीदारी देखी गई। सेल क्वांटिटी जीरो थी और बाय क्वांटिटी 14,83,200 थी। यही वजह है खुलते ही इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया।

11 सितंबर को खुला था IPO

इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स लिमिटेड आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी का आईपीओ 11 से 13 सितंबर तक के लिए खुला था। तीन दिन में इस एसएमई आईपीओ को 300 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। मार्केट ट्रैकिन के अनुसार, 34.24 करोड़ रुपये के इश्यू में 3,252,000 शेयरों की तुलना में 1,05,34,03,200 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स आईपीओ को 7.77 गुना सब्सक्राइब किया गया था। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 11 सितंबर को इसे 0.53 गुना सब्सक्राइब किया गया था था। एसएमई आईपीओ में 34.24 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल था। कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और पूंजीगत व्यय के लिए करेगी।

|#+|

कंपनी का कारोबार

इनोमेट एडवांस्ड मटेरियल्स लिमिटेड, 1984 में स्थापित मेटल पाउडर और टंगस्टन हेवी अलॉय का प्रोडक्शन करती है। कंपनी दो डिवीजन संचालित करती है: इनोमेट पाउडर और इनोटुंग। यह आयरन और अलौह धातु पाउडर और टंगस्टन मिश्र धातु घटकों के निर्माण और सप्लाई के लिए आईएसओ 9001:2015 क्वालिटी स्टैंडर्ड का पालन करता है। तांबा, निकल और स्टेनलेस-स्टील पाउडर सहित 20 से अधिक उत्पादों के साथ इनोमेट दुनिया भर के उद्योगों को सेवा प्रदान करता है। उनके कस्टम मेटल पाउडर की आपूर्ति अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और अन्य देशों में की गई है। मार्च 2024 तक कंपनी में 56 लोग कार्यरत हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें