Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Infra shares huge down amid 6000 crore fundraising plan gets shareholders nod

अनिल अंबानी की कंपनी जुटाएगी ₹6000, पहले ही 90% तक टूट चुका है भाव

  • रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को चर्चा में हैं। दरअसल, कंपनी के शेयरधारकों द्वारा प्रेफरेंशियल इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 03:56 PM
share Share

Reliance Infra shares: रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को चर्चा में हैं। दरअसल, कंपनी के शेयरधारकों द्वारा प्रेफरेंशियल इश्यू और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। बता दें कि कंपनी के शेयर 4.5% गिरकर 265.50 पर पहुंच गए। बीते शुक्रवार को इसका बंद भाव 278.20 रुपये था।

क्या है डिटेल

पहले फेज में कंपनी प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 3,014 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 240 रुपये प्रति शेयर पर 12.56 करोड़ इक्विटी शेयर या परिवर्तनीय वारंट की पेशकश शामिल होगी। प्रमोटर अपनी फर्म रिसी इनफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए से 4.60 करोड़ शेयरों की सदस्यता लेकर 1,104 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। मुंबई स्थित निवेशक फॉर्च्यून फाइनेंशियल एंड इक्विटीज सर्विसेज 1,058 करोड़ रुपये लगाएगी, जबकि ब्लैकस्टोन के पूर्व कार्यकारी मैथ्यू सिरिएक के नेतृत्व वाली फ्लोरिनट्री इनोवेशन एलएलपी 852 करोड़ रुपये का योगदान देगी। दोनों निवेशक मिलकर 7.96 करोड़ शेयर हासिल करेंगे। फंड जुटाने के अलावा, शेयरधारकों ने एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में मंजरी कक्कड़ की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। बता दें कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का टारगेट नए फंड का इस्तेमाल अपनी नेटवर्थ बढ़ाने और कर्ज कम करने के लिए करना है। कंपनी की नेटवर्थ 9,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:खुलते ही घंटे भर में पूरा भर गया सोलर कंपनी का यह IPO, 100% प्रीमियम पर GMP
ये भी पढ़ें:19% टूट गया यह शेयर, एक्सपर्ट भी सहमे, तुरंत घटा दिए टारगेट प्राइस, आपका है दांव

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों के हाल

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने हाल के दिनों में दमदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इसमें गिरावट दर्ज की गई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत में पिछले तीन महीनों में 49.6 फीसदी और पिछले छह महीनों में 44.45 फीसदी का उछाल देखा गया। साल-दर-साल के दौरान यह आंकड़ा 2024 में 34.06 प्रतिशत हो गया। पिछले वर्ष में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर की कीमत 66 प्रतिशत से अधिक बढ़ी। पिछले पांच साल में यह शेयर 850 पर्सेंट तक का रिटर्न दिया है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। बता दें कि 11 जनवरी 2008 को इस शेयर की कीमत 2485 रुपये थी। यानी तब से अब तक इसमें 90% की गिरावट दर्ज की गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें