Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Infra made part Payment of debt Share Hits new High

अनिल अंबानी की इंफ्रा कंपनी ने चुकाया कर्ज, कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी

  • अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 8% से ज्यादा चढ़कर 293.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल में 3000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 02:45 PM
share Share

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 293.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में यह तेजी कर्ज चुकाने से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आने के बाद आई है। रिलायंस इंफ्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने सेटलमेंट एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक जे सी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को अपनी देनदारी का आंशिक भुगतान (पार्ट पेमेंट) कर दिया है। साथ ही, सेटलमेंट एग्रीमेंट को मोडिफाइड किया है।

4 साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 3000% से ज्यादा की तेजी
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के शेयरों में पिछले 4 साल में जबरदस्त तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर पिछले 4 साल में 3000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रिलायंस इंफ्रा के शेयर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2024 को 293.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को 146.35 रुपये पर थे। रिलायंस इंफ्रा के शेयर 2 अप्रैल 2024 को 293.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 131.40 रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹1700 के पार जाएगा अडानी का यह शेयर, रिकॉर्ड हाई पर भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

रिलायंस पावर के शेयरों में भी रॉकेट सी तेजी
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में भी मंगलवार को रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 30.33 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में रिलायंस पावर के शेयर 2585 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2024 को 30.33 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 191 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 57 पर्सेंट से अधिक चढ़े हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 33.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.95 रुपये है।

ये भी पढ़ें:पस्त पड़ा था टाटा का यह शेयर, अब लगा दी दौड़, ₹195 पर जाएगा भाव!

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें