अनिल अंबानी की इंफ्रा कंपनी ने चुकाया कर्ज, कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी
- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 8% से ज्यादा चढ़कर 293.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल में 3000 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 293.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में यह तेजी कर्ज चुकाने से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आने के बाद आई है। रिलायंस इंफ्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने सेटलमेंट एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक जे सी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को अपनी देनदारी का आंशिक भुगतान (पार्ट पेमेंट) कर दिया है। साथ ही, सेटलमेंट एग्रीमेंट को मोडिफाइड किया है।
4 साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 3000% से ज्यादा की तेजी
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) के शेयरों में पिछले 4 साल में जबरदस्त तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर पिछले 4 साल में 3000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। रिलायंस इंफ्रा के शेयर 27 मार्च 2020 को 9.20 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2024 को 293.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को 146.35 रुपये पर थे। रिलायंस इंफ्रा के शेयर 2 अप्रैल 2024 को 293.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 131.40 रुपये है।
रिलायंस पावर के शेयरों में भी रॉकेट सी तेजी
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में भी मंगलवार को रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 30.33 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में रिलायंस पावर के शेयर 2585 पर्सेंट चढ़ गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2024 को 30.33 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 191 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 57 पर्सेंट से अधिक चढ़े हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 33.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.95 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।