₹1700 के पार जाएगा अडानी का यह शेयर, आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा
- Adani Ports shares: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (अडानी पोर्ट्स) के शेयर आज मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में 3.5 पर्सेंट की तेजी देखी गई और यह 1425 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया।
Adani Ports shares: अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (अडानी पोर्ट्स) के शेयर आज मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में 3.5 पर्सेंट की तेजी देखी गई और यह 1425 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी आ सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (अडानी पोर्ट्स) पर पॉजिटिव है और स्टॉक में पिछले बंद से 23 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देख रही है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि अडानी समूह की कंपनी मार्च 2024 तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज करेगी।
क्या है टारगेट प्राइस?
सिटी ने काउंटर पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और ओवरसीज़ ब्रोकरेज ने अडानी पोर्ट्स पर अपना टारगेट प्राइस 1,564 रुपये से बढ़ाकर 1,758 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह सोमवार को इसके पिछले बंद से 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना दर्शाता है। वहीं, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने 1,576 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपना 'ओवरवेट' रुख बरकरार रखा है।
सिटी ने क्या कहा?
सिटी ने कहा कि अडानी पोर्ट्स 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले तीन महीनों के लिए पॉजिटिव मात्रा, रेवेन्यू, ईबीआईटीडीए वृद्धि और अच्छे नकदी प्रवाह के साथ मजबूत संख्या की रिपोर्ट करने की संभावना है। मजबूत वॉल्यूम वृद्धि से साल-दर-साल (YoY) आधार पर कोर-पोर्ट एबिटा में लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि होनी चाहिए।
शेयरों के हाल
मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान अडानी पोर्ट्स के शेयरों में लगभग 3.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 1,425 रुपये पर पहुंच गया। इसका एमकैप पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को शेयर 1,376.05 रुपये पर बंद हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।