Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़शेयर मार्केट समाचारTata steel share trading above 160 rs hit 52 week high what next price

पस्त पड़ा था टाटा का यह शेयर, अब लगा दी दौड़, ₹195 पर जाएगा भाव!

  • Tata Steel share price: शेयर के 52 हफ्ते का लो 103.25 रुपये है। यह भाव अप्रैल 2023 के 52 हफ्ते का लो लेवल है। टाटा स्टील के शेयर एक साल में 56.36% बढ़े हैं और 2024 में 17% बढ़ गए हैं।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 2 April 2024 02:10 PM
share Share

Tata Steel share price: करीब एक साल से टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा स्टील के शेयर सुस्त पड़े थे लेकिन अब इस शेयर ने रफ्तार पकड़ ली है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को टाटा स्टील के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी आई और भाव 165 रुपये के पार पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 103.25 रुपये है। यह भाव अप्रैल 2023 के 52 हफ्ते का लो लेवल है। टाटा स्टील के शेयर एक साल में 56.36% बढ़े हैं और 2024 में 17% बढ़ गए हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Hedged.in के सीईओ राहुल घोष ने कहा कि टाटा स्टील 4 महीनों से शानदार तेजी के दौर में है। तकनीकी पक्ष पर गौर करें तो माहौल पक्ष में है और इसलिए शेयर अब भी 4 से 5% ऊपर जा सकता है। इस स्तर के आसपास एंट्री लेवल पर 151 रुपये का स्टॉप लॉस रखते हुए 4-5% की बढ़त हासिल की जा सकती है।

बिजनेस टुडे के मुताबिक स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट श्रेयांश वी. शाह ने कहा कि टाटा स्टील ने अपने यूरोपीय परिचालन में पर्याप्त नुकसान दर्ज किया है। कंपनी की वित्तीय स्थिति में और सुधार की उम्मीद है। अपने ब्रिटेन प्लांट को छोड़कर कंपनी रणनीतिक रूप से अपने घरेलू परिचालन पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हमें लगता है कि कंपनी 173 रुपये का लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकती है।

195 रुपये के स्तर तक जाएगा भाव

टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि टाटा स्टील के शेयर की कीमत 156 रुपये पर मजबूत सपोर्ट के साथ डेली चार्ट पर तेजी से दिख रही है। यह शेयर निकट अवधि में 181 रुपये तक जा सकता है। प्रभुदास लीलाधर के शिजू कूथुपालक्कल ने कहा- शेयर पिछले एक साल से अधिक समय से मजबूत रैली में है। यह शेयर स्पष्ट ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि शेयर 195 रुपये के स्तर तक जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें