Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Group announced its foray into Bhutan will set up 1270 megawatt projects

अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की भूटान में एंट्री, 1270 मेगावॉट के लगाएगा प्रोजेक्ट्स, DHI से हुई पार्टनरशिप

  • अनिल अंबानी के अगुवाई वाला रिलायंस ग्रुप भूटान में 1270 मेगावॉट के सोलर और हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स लगाएगा। ग्रुप ने भूटान सरकार की कमर्शियल एंड इनवेस्टमेंट इकाई ड्रक होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट किया है।

Vishnu Soni पीटीआईWed, 2 Oct 2024 07:49 PM
share Share

अनिल अंबानी के अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप ने बुधवार को भूटान में अपनी एंट्री की घोषणा की है। ग्रुप ने कहा है कि वह भूटान में 1270 मेगावॉट के सोलर और हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स लगाएगा। रिलायंस ग्रुप ने एक बयान में कहा है, 'उसने भूटान सरकार की कमर्शियल एंड इनवेस्टमेंट इकाई ड्रक होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड (DHI) के साथ एक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट किया है।' इस साझेदारी का मकसद भूटान के रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है।

रिलायंस ग्रुप ने बनाई नई कंपनी
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाले रिलायंस ग्रुप ने भूटान के रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में इनवेस्टमेंट के लिए एक नई कंपनी रिलायंस एंटरप्राइजेज (Reliance Enterprises) बनाई है। रिलायंस एंटरप्राइजेज, शेयर बाजार में लिस्टेड रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर लिमिटेड से संयुक्त रूप से प्रमोटेड होगी। रिलायंस एंटरप्राइजेज दो चरणों में 500 मेगावॉट के सोलर प्लांट लगाएगी। कंपनी अगले 2 साल में 250-250 मेगावॉट के प्लांट लगाएगी।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर ने 1 लाख रुपये के बना दिए ₹54 लाख, दमानी के पास 45 लाख शेयर

हाइड्रो प्रोजेक्ट्स के डीटेल्स
रिलायंस पावर (Reliance Power) और ड्रक होल्डिंग मिलकर 770 मेगावॉट का चम्खरचू-1 हाइड्रो प्रोजेक्ट डिवेलप करेंगे। इस प्रोजेक्ट को रन-ऑफ-द-रिवर प्रोजेक्ट के रूप में क्लासीफाइड किया गया है और यह कंसेशन मॉडल के तहत है। बयान के मुताबिक,'रिलायंस ग्रुप, भूटान में सरकारी कंपनियों के साथ मिलकर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लागू करेगा जो कि भूटान के नेट-जीरो गोल को सपोर्ट करते हैं।' अनिल अंबानी की मौजूदगी में रिलायंस पावर लिमिटेड के प्रेसिडेंड (कॉरपोरेट डिवेलपमेंट) हरमनजीत सिंह नागी और ड्रक होल्डिंग एंड इनवेस्टमेंट्स के सीईओ उज्ज्वल दीप दहल ने पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर दस्तखत किए।

ये भी पढ़ें:5 बार बोनस शेयर का तोहफा, 53 पैसे से 210 रुपये के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर

अपनी तरह का सबसे बड़ा सोलर प्लांट
500 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में लगाया जाएगा। बनने के बाद यह अपनी तरह का सबसे बड़ा सोलर प्लांट होगा। यह भूटान में सभी मौजूदा सोलर इंस्टालेशंस को पीछे छोड़ देगा। अगर रिलायंस पावर की बात करें तो इसकी टोटल इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 5340 मेगावॉट है, जिसमें मध्यप्रदेश के सासन में 4000 मेगावॉट का अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट भी शामिल है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें