अनिल अंबानी की कंपनी को ₹2878 करोड़ का प्रॉफिट, पहले घाटे में थी कंपनी, ₹36 पर आया शेयर
- Anil Ambani Company: रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का लोअर सर्किट लगा है। हालांकि, कंपनी के सितंबर तिमाही ने नतीजे शानदार रहे हैं।
Anil Ambani Company: रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का लोअर सर्किट लगा है। हालांकि, कंपनी के सितंबर तिमाही ने नतीजे शानदार रहे हैं। रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 2,878.15 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को बीते वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 237.76 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था।
कंपनी ने क्या कहा?
रिलायंस पावर ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,962.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपये थी। कंपनी को सब्सिडियरी कंपनी के विघटन से 3,230.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
कंपनी ने बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने अपनी अनुषंगी कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के लिए 3,872 करोड़ रुपये के गारंटर दायित्वों का निपटान किया है। रिलायंस समूह का एक कंपोनेंट रिलायंस पावर लिमिटेड भारत की निजी क्षेत्र की अग्रणी बिजली प्रोडक्डशन और कोयला संसाधन कंपनी है।
कंपनी के शेयरों के हाल
आज बुधवार को रिलायंस पावर के शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा है और कंपनी के शेयर 36.46 रुपये के भाव पर आ गए हैं। पिछले पांच दिन में यह शेयर 20% तक गिरा है। 27 मार्च 2020 को इस शेयर की कीमत 1.15 रुपये थी। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने 274 रुपये (23 मई 2008 की बंद कीमत) से तगड़ा नुकसान कराया। यानी 2008 से 2020 तक में इस शेयर ने 99% का नुकसान कराया था। रिलायंस पावर के शेयर पिछले पांच साल में 815% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 4 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। सालभर में इस शेयर में 62% तक की तेजी देखी गई। इस
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।