खराब लिस्टिंग के बाद अब तिमाही नतीजों ने भी किया मायूस, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, रिकॉर्ड लो पर भाव
- Hyundai Motor Share: हुंडई मोटर इंडिया के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% से अधिक गिरकर 1713.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस भी है।
Hyundai Motor Share: हुंडई मोटर इंडिया के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 5% से अधिक गिरकर 1713.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। यह इसका 52 वीक का लो प्राइस भी है। शेयरों में इस गिरावट के पीछे सितंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर तिमाही में देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट आई है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत घटकर 1,375 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कमजोर बाजार धारणा और भू-राजनीतिक कारकों के कारण उसका मुनाफा गिरा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,628 करोड़ रुपये रहा था। एचएमआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 17,260 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,660 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान उसने कुल 1,91,939 यात्री वाहन बेचे हैं। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1,49,639 वाहन रही। इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड का बड़ा योगदान है। कंपनी ने 42,300 यात्री वाहनों का निर्यात भी किया है।
पिछले महीने आया था IPO
बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया का पिछले महीने ही आईपीओ आया था। यह 27870 करोड़ रुपये के साथ देश का सबसे बड़ा आईपीओ था। हालांकि, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बेहद खराब थी। बीएसई पर यह शेयर 1931 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका आईपीओ प्राइस बैंड 1960 रुपये था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 1934 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। लगातार तीन कारोबारी दिन में हुंडई इंडिया के शेयर की कीमत में गिरावट रही, तीन सत्रों में स्टॉक में लगभग 7% की गिरावट आई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।