Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़KNR Constructions Share skyrocketing today 15 percent surges price 324 rupees

कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, 15% चढ़ गया भाव, शानदार तिमाही नतीजों का असर

  • KNR Constructions Share: कंपनी के शेयरों में आज 15% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 324.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on

KNR Constructions Share: इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयर आज बुधवार, 13 नवंबर को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 15% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर 324.65 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं।

क्या है डिटेल

KNR ने कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में साल-दर-साल (YoY) 87% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह ₹1,944.86 करोड़ हो गया। ऑपरेशनल प्रॉफिट सालाना आधार पर 276% बढ़कर ₹231 करोड़ से ₹869 करोड़ हो गया। मार्जिन में 2,246 आधार अंक का सुधार हुआ और यह 44.7% हो गया। कर पश्चात लाभ (पीएटी) 306% बढ़कर ₹580 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹142 करोड़ था। जून तिमाही की तुलना में इसमें 249% का क्रमिक सुधार देखा गया, जहां शुद्ध लाभ ₹165 करोड़ था।

ये भी पढ़ें:उम्मीद से बेहतर रही स्विगी IPO की लिस्टिंग, पहले ही दिन फायदे में निवेशक

बता दें कि सितंबर 2024 के अंत तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹4,406 करोड़ थी। कंपनी की दूसरी तिमाही की आय रिपोर्ट के अनुसार, सड़क (एचएएम) सेगमेंट ने ऑर्डर बुक में 33% योगदान रहा, जबकि सिंचाई और पाइपलाइन सेक्टर ने क्रमशः 23% और 25% योगदान दिया, बाकी अन्य सड़क परियोजनाओं का योगदान रहा।

कंपनी के शेयरों के हाल

पिछले चार साल में कंपनी के शेयर ₹124.65 से बढ़कर वर्तमान ट्रेडिंग प्राइस ₹320.80 हो गए हैं, जिससे 157% का लाभ हुआ है। इससे पहले सितंबर में, घरेलू ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने स्टॉक पर अपनी 'एक्युमुलेट' रेटिंग बरकरार रखी थी और टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹336 प्रति शेयर कर दिया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें