Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power share reliance power share hits 5 percent upper circuit aftre debt free june q1 lic have 10 crore stcoks

₹1 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, ₹31 पर आया भाव, कर्ज फ्री हुई कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

  • Reliance Power Ltd Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़ गए और 31.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 06:56 AM
share Share
पर्सनल लोन

Reliance Power Ltd Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर पिछले कई सेशंस से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक चढ़ गए और 31.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, जून तिमाही में रिलायंस पावर का घाटा कम हुआ है और कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है।

जून तिमाही के नतीजे

रिलायंस पावर का जून, 2024 को समाप्त तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 97.85 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने कहा कि आमदनी में सुधार से उसका घाटा कम हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी को 296.31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय 1,951.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,069.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी का शेयर बीएसई पर बुधवार को 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29.77 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के पास करीब 6,000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्तियां है।

कर्ज फ्री है कंपनी

बता दें कि रिलायंस पावर के पास 6,000 मेगावाट की परिचालन पावर प्रोडक्शन कंपनी है। FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी स्टैंडअलोन आधार पर शुद्ध ऋण-मुक्त हो गई। अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के शेयर में पिछले एक साल में लगभग 90% और पिछले छह महीनों में 17% से अधिक की वृद्धि हुई है। इस साल अब तक यह शेयर 30% चढ़ गया है। चार साल में यह शेयर 3000% चढ़ गया। साल 2020 में इस शेयर की कीमत 1 रुपये थी। बता दें कि कंपनी में एलआईसी की बड़ी हिस्सेदारी है। एलआईसी के पास रिलायंस पावर के 10,27,58,930 शेयर यानी 2.56% स्टेक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें