Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ajay devgan have 8 lakh shares of Baba Arts company posted 280 percent profit 12 rupees stock

अजय देवगन के पास हैं कंपनी के 8 लाख शेयर, ₹12 है भाव, अब कंपनी को 280% का मुनाफा

  • Baba Arts Share: फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बाबा आर्ट्स के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी ने 24 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 0.33 करोड़ रुपये से 280.56% बढ़ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 02:23 PM
share Share
Follow Us on

Baba Arts Share: फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बाबा आर्ट्स के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी ने 24 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट 0.33 करोड़ रुपये से 280.56% बढ़ गया। यह सितंबर 2023 में 0.09 करोड़ था। सितंबर 2024 में नेट सेल्स रुपये 85.04% कम होकर 0.69 करोड़ रुपये रहा। यह सितंबर 2023 में 4.64 करोड़ था। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4% तक गिरकर 12.53 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) का भी बड़ा दांव है।

अजय देवगन के पास 800000 शेयर

बीएसई पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबकि, अजय देवगन के पास बाबा आर्ट्स के 800000 शेयर यानी 1.52 पर्सेंट हिस्सेदारी है। बाबा आर्ट्स के शेयर बीते शुक्रवार को 12.53 रुपये पर बंद हुए और पिछले 6 महीनों में 15.85% गिरा है और पिछले 12 महीनों में 7.60% गिरा है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 210 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 18.70 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 10.20 रुपये है। इसका मार्केट कैप 65.78 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:₹28 के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को 46% का प्रॉफिट, विदेशी निवेशक भी हैं फिदा
ये भी पढ़ें:₹70 के नीचे आ गया टाटा का यह महंगा शेयर, लगातार टूट रहा भाव, निवेशकों को नुकसान

253.85% बढ़ा EBITDA

EBITDA सितंबर 2024 में 0.46 करोड़ रुपये से 253.85% अधिक हो गया है। यह सितंबर 2023 में 0.13 करोड़ रुपये था। बाबा आर्ट्स का ईपीएस बढ़कर सितंबर 2024 में 0.06 रुपये पर यहा। यह सितंबर 2023 में 0.02 पर था। बता दें कि बाबा आर्ट्स लिमिटेड एक भारत-आधारित प्रोडक्शन हाउस है। कंपनी मुख्य रूप से सिनेमाई और टेलीविजन कंटेंट के प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन, फिल्मों के बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापार और पोस्ट-प्रोडक्शन गतिविधियों के कारोबार में सक्रिय है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें