Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock huge down continuously under 70 rupees price do you have

₹70 के नीचे आ गया टाटा का यह महंगा शेयर, लगातार टूट रहा भाव, निवेशकों को तगड़ा नुकसान

  • TTML Share Price: टाटा समूह का स्टॉक टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल इन दिनों चर्चा में हैं। टाटा का यह शेयर बीते शुक्रवार को 7% तक गिरकर 68.29 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 11:38 AM
share Share

TTML Share Price: टाटा समूह का स्टॉक टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल इन दिनों चर्चा में हैं। टाटा का यह शेयर बीते शुक्रवार को 7% तक गिरकर 68.29 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। बता दें कि टीटीएमएल पिछले कुछ सालों में टाटा समूह के शेयरों में सबसे अधिक लाभ पाने वालों में से एक है। यह शेयर पिछले पांच साल में 2700% तक चढ़ गए हैं। हालांकि, पिछले दो साल से इसमें मुनाफावसूली देखी जा रही है। बता दें कि टाटा का यह शेयर 11 जनवरी, 2022 को करीब 292 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यानी इस अवधि में इसमें लगभग 77% की गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि टीटीएमएल मुख्य रूप से दूरसंचार-सेलुलर और फिक्स्ड लाइन सेवाओं में सक्रिय है।

कंपनी के शेयरों के हाल

टीटीएमएल के शेयरों का 52-सप्ताह हाई प्राइस 111.48 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 65.29 रुपये है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 15% और महीनेभर में 20% की गिरावट दर्ज की गई है। छह महीने में 16% और इस साल अब तक 25% तक गिर गया। सालभर में यह शेयर 20% टूटा है। पांच साल में इसमें 2700% की तेजी आई है। इस दौरान यह शेयर 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:₹137 से टूटकर ₹18 पर आ गया यह पावर शेयर, अब कंपनी का तीन गुना बढ़ गया प्रॉफिट

शेयरधारिता पैटर्न

सितंबर 2024 तिमाही में एफआईआई/एफपीआई की हिस्सेदारी 2.38% से बढ़कर 2.39% हो गई है। सितंबर 2024 तिमाही में FII/FPI निवेशकों की संख्या 115 से बढ़कर 118 हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में म्यूचुअल फंड ने होल्डिंग्स 0.07% से बढ़ाकर 0.08% कर दी है। सितंबर 2024 तिमाही में एमएफ योजनाओं की संख्या 8 से बढ़कर 11 हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 2.45% से बढ़कर 2.47% हो गई है। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने Q1 FY25 में 323.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा घोषित किया, जबकि Q1 FY24 में घोषित 301.18 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व 13.31% साल-दर-साल (YoY) बढ़कर 323.50 करोड़ रुपये हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें