Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vishal Fabrics Share price 28 rupees posted 46 percent net profit

₹28 के शेयर को खरीदने की लूट, कंपनी को 46% का प्रॉफिट, विदेशी निवेशक भी हैं फिदा

  • Vishal Fabrics Share: कपड़ा सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी विशाल फैब्रिक्स चालू वित्त वर्ष की अगस्त-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अब कल सोमवार को यह शेयर फोकस में रहेगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

Vishal Fabrics Share: कपड़ा सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी विशाल फैब्रिक्स चालू वित्त वर्ष की अगस्त-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अब कल सोमवार को यह शेयर फोकस में रहेगा। एफआईआई सपोर्टेड विशाल फैब्रिक्स के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 28.83 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। बता दें कि इस साल अब तक यह शेयर 32% और सालभर में 45% चढ़ गया है।

सितंबर तिमाही के नतीजे

30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय डिटेल के अनुसार, स्टैंडअलोन आधार पर कपड़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.50 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में दर्ज 4.45 करोड़ रुपये से 46 प्रतिशत अधिक है। समीक्षाधीन तीन महीने की अवधि में रेवेन्यू 24 प्रतिशत बढ़कर 384.78 रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में रेवेन्यू 309.08 करोड़ रुपये रहा। कुल खर्च 20 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 372.81 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें:₹70 के नीचे आ गया टाटा का यह महंगा शेयर, लगातार टूट रहा भाव, निवेशकों को नुकसान
ये भी पढ़ें:₹137 से टूटकर ₹18 पर आ गया यह पावर शेयर, अब कंपनी का तीन गुना बढ़ गया प्रॉफिट

शेयरों के हाल

विशाल फैब्रिक्स के शेयर लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है। लंबी अवधि में यह शेयर 700% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 3 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 42.88 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 18 रुपये है। 10 साल की अवधि में, स्टॉक में 573 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। 2022 में, कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी जारी की थी। इसका मार्केट कैप 559.04 करोड़ रुपये है। सितंबर तिमाही के अनुसार विशाल फैब्रिक्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास कंपनी में 69 फीसदी की बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि 3.68 फीसदी इक्विटी एफआईआई के हाथों में है। शेष 27.32 प्रतिशत हिस्सेदारी गैर-संस्थागत निवेशकों के पास है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें