₹2000 करोड़ की है कंपनी, अब 2 हिस्सों में बंटेगा शेयर, खरीदने की मची लूट, लगातार दे रहा मुनाफा
- एजीआई इंफ्रा लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 6% तक चढ़कर 1696.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए है। कंपनी के बोर्ड ने अपने इक्विटी शेयर के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है
Stock Split: एजीआई इंफ्रा लिमिटेड के शेयर (AGI Infra) आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 6% तक चढ़कर 1696.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए है। बता दें कि कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसके बोर्ड ने अपने इक्विटी शेयर के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है, यह शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि एजीआई इंफ्रा ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को दो शेयरों में विभाजित करेगा, जिनका फेस वैल्यू ₹5 होगा। स्टॉक विभाजन की रिकॉर्ड डेट अभी तक कंपनी के बोर्ड द्वारा तय नहीं की गई है।
क्या है डिटेल
बता दें कंपनी पहली बार इक्विटी शेयरों का बंटवारा करेगी। इसने कभी भी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी नहीं किए हैं। कंपनियां आमतौर पर शेयरधारकों के लिए अपने शेयर खरीदना या बेचना आसान बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट करती हैं, क्योंकि इससे स्टॉक में लिक्विडिटी बढ़ जाती है। स्टॉक स्प्लिट किसी कंपनी के स्टॉक को अधिक शेयरों में विभाजित करता है, जिससे कीमत कम हो जाती है और कारोबार के लिए उपलब्ध शेयरों की संख्या बढ़ जाती है।
कंपनी के शेयरों के हाल
एजीआई इंफ्रा के शेयर इस साल अब तक 90% तक चढ़ गया है। महीनेभर में कंपनी के शेयर 35% तक चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 2,012.83 करोड़ रुपये का है। बता दें कि यह एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो रेजिडेंशियल फ्लैट, होटल, स्कूल, सभागार, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट का काम करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।