लिस्टिंग के 6 दिन में ही 150% चढ़ गया था शेयर, अब कंपनी को लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर, तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा शेयर
- Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 2798.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।
Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 2798.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसे भारत में रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के स्वामित्व, विकास और संचालन के कारोबार में सक्रिय दिग्ग्ज ग्राहकों से 364 MWp और 160 MWp तक के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के ऑर्डर मिले हैं।
क्या है डिटेल
कंपनी ने सोमवार, 2 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मॉड्यूल की सप्लाई वित्तीय वर्ष 2024-25 और वित्तीय वर्ष 2025-2026 में शुरू होने वाली है। दलाल स्ट्रीट पर लिस्टिंग के बाद वारी एनर्जीज को यह तीसरा ऑर्डर मिला है। पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि उसे 600 MWp तक के मॉड्यूल्स की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। इससे पहले नवंबर में, कंपनी ने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के स्वामित्व, विकास और संचालन के कारोबार में सक्रिय एक दिग्गज कंपनी से 180 मेगावॉट तक के मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर हासिल किया था।
कंपनी के शेयरों के हाल
वारी एनर्जीज के शेयर एक महीने पहले ही 28 अक्टूबर को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 6 नवंबर को ₹3,743 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। यानी यह शेयर लिस्टिंग के 6 दिन में ही 150% तक चढ़ गया था। बता दें कि स्टॉक एनएसई पर ₹2,500 पर लिस्ट हुआ था, जो कि इसके ₹1,503 के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 66% का प्रीमियम था। बता दें कि वारी एनर्जी भारत में सोलर एनर्जी इंडस्ट्रीज के प्रमुख प्लेयर्स में से एक है। आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर 90% तक चढ़ गया है। 30 जून, 2023 तक 12 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ पीवी मॉड्यूल निर्माण पर फोकस है। यह गुजरात में सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित एक कारखाने के साथ पांच विनिर्माण सुविधाएं संचालित करता है, और उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर सुविधा स्थित है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
वारी एनर्जीज का जुलाई-सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 375.6 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी ने 320.1 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। 28 अक्टूबर को लिस्ट होने के बाद वारी एनर्जीज का यह पहला तिमाही परिणाम रहा। कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के निर्गम मूल्य से 69.66 प्रतिशत के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,663.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,558.5 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।