विजय केडिया हैं जिस शेयर पर फिदा, उसे खरीदने की मची लूट, लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर
- Vijay Kedia portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल अतुल ऑटो के शेयर (Atul Auto) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज अपर सर्किट लग गया।
Vijay Kedia portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के पोर्टफोलियो में शामिल अतुल ऑटो के शेयर (Atul Auto) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज अपर सर्किट लग गया। यह शेयर आज 5% चढ़कर 596.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, कंपनी द्वारा नवंबर में मजबूत बिक्री संख्या की रिपोर्ट के बाद इंट्राडे ट्रेडों में अतुल ऑटो के शेयर की कीमतों में तेजी देखी गई है।
क्या है डिटेल
अतुल ऑटो का शेयर सोमवार को बीएसई पर ₹574.70 पर खुला था, यह पिछले बंद ₹567.95 से थोड़ा अधिक था। इसके बाद अतुल ऑटो के शेयर की कीमत में और बढ़ोतरी हुई और यह 5% बढ़कर ₹596.30 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बता दें कि नवंबर 2024 के महीने में अतुल ऑटो की घरेलू बिक्री मात्रा 2,535 थी, जो नवंबर 2023 के महीने में 2,123 की तुलना में 19.41% अधिक थी। वित्तीय वर्ष में अब तक अतुल ऑटो की घरेलू बिक्री मात्रा 20,124 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 14,385 की तुलना में 39.9% अधिक थी। निर्यात सहित, नवंबर 2024 के दौरान अतुल ऑटो वॉल्यूम की बिक्री संख्या 2,828 यूनिट रही, जो नवंबर 2023 में 2,270 यूनिट से 24.58% अधिक है। वित्त वर्ष 2015 के दौरान अब तक 22,064 यूनिट्स के निर्यात सहित अतुल ऑटो की बिक्री मात्रा पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 15,795 यूनिट्स की तुलना में 30.94% अधिक बढ़ी है।
विजय केडिया के पास बड़ी हिस्सेदारी
विजय केडिया के पास अतुल ऑटो के 5050505 इक्विटी शेयर हैं, जो सितंबर तिमाही के अंत में बीएसई पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार 18.2% शेयर होल्डिंग के बराबर है। इसके अलावा केडिया सिक्योरिटीज के पास भी अतुल ऑटो के 751512 इक्विटी शेयर हैं, जो केडिया सिक्योरिटीज के माध्यम से विजय केडिया के पास अतुल ऑटो की 2.71 अतिरिक्त शेयर हिस्सेदारी के बराबर है। विजय केडिया और केडिस सिक्योरिटीज के पास संयुक्त रूप से अतुल ऑटो में लगभग 21% हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।