Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcom Holdings hit upper circuit after this news came out

बाजार की कंगाली में भी मालामाल कर रहा है यह स्टॉक, एक खबर के बाद लगा अपर सर्किट

  • Multibagger Stock: एफकॉम होल्डिंग्स (Afcom Holdings) के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव अपर सर्किट लगने के बाद बीएसई में सोमवार यानी आज 1074.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on

कार्गो सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी एफकॉम होल्डिंग्स (Afcom Holdings) के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव अपर सर्किट लगने के बाद बीएसई में सोमवार यानी आज 1074.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के पीछे की वजह एयरलाइन कंपनी Etihad के साथ हुआ समझौता है। बता दें, लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

कंपनी ने बताया है कि यूएई की नेशनल एयरलाइन कंपनी के साथ लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। कंपनी चेन्नई और माले के बीच सीधे फ्लाइट शेड्यूल किया है।

ये भी पढ़ें:RVNL के शेयरों में नहीं थम रही है गिरावट, 45% टूट चुका है स्टॉक

एफकॉम होल्डिंग्स ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने चेन्नई से माले के बीच रेगुलर फ्लाइट के लिए Etihad के साथ समझौता किया है। यह समझौता लॉन्ग टर्म के लिए किया गया है।”

2024 में आया था आईपीओ

एफकॉम होल्डिंग्स (Afcom Holdings) की बीएसई एसएमई में लिस्टिंग 9 अगस्त 2024 को हुई थी। कंपनी की लिस्टिंग इश्यू प्राइस 108 रुपये की तुलना में 205.20 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी। बीते एक सप्ताह में एफकॉम होल्डिंग के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 3 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 72 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 6 प्रतिशत से अधिक गिरा है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के Q3 नतीजों से निवेशक निराश, 9% के करीब गिरा शेयर का भाव

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 1145.80 रुपये और 52 वकी लो लेवल 205.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2477 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी का शेयर आज 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 996.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें