Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Total Gas kicks off production at Barsana Biogas Plant its first such facility check details

अडानी की कंपनी ने उत्तर प्रदेश में शुरू किया नया प्लांट, कल फोकस में रहेंगे शेयर!

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने उत्तर प्रदेश में एक नया प्लांट शुरू किया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित अपने बरसाना बायोगैस प्लांट के फेज 1 में परिचालन शुरू कर दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 31 March 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने उत्तर प्रदेश में एक नया प्लांट शुरू किया है। एटीजीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी टोटलएनर्जीज बायोमास लिमिटेड (एटीबीएल) ने रविवार को घोषणा की कि उसने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित अपने बरसाना बायोगैस प्लांट के फेज 1 में परिचालन शुरू कर दिया है। बता दें कि बरसाना बायोगैस प्रोजेक्ट को तीन फेज में पूरे किए जाने हैं। यह प्लांट श्री माताजी गौशाला के परिसर में स्थित है। बता दें कि कल सोमवार को अडानी टोटल गैस के शेयर फोकस में रहेंगे। इससे पहले 28 मार्च को इसका बंद प्राइस 923.85 रुपये था। 

कंपनी ने क्या कहा?

बरसाना बायोगैस प्लांट के तीनों प्रोजेक्ट चरणों की प्रोजेक्ट लागत 200 करोड़ रुपये से अधिक होगी। यह एटीबीएल की पहली सीबीजी प्रोडक्शन फैसिलिटी है और ग्रीन भविष्य की ओर इसकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। एटीजीएल के ईडी और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा, "हम सस्टेनेबल एनर्जी प्रोडक्शन में योगदान करने के अपने प्रयास को सामने लाने के लिए उत्साहित हैं। बरसाना बायोगैस प्लांट आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए पूरी तरह से रिन्यूएबल रिसोर्सेज का लाभ उठाने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹50 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, तूफान की तरह बढ़ रहा भाव, अब आई ये बड़ी खबर
ये भी पढ़ें:₹150 पर जा सकता है यह पावर शेयर, लगातार कर रहा मालामाल, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

क्या है डिटेल?

कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) के प्रोडक्शन के अलावा, यह प्लांट हाई क्वालिटी वाले ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का उत्पादन करता है, जो सर्कुलर इकॉनमी सिद्धांतों और एग्रीकल्चर सस्टेनेबिलिटी में योगदान देता है। सीबीजी उत्पादन की स्थापना और शुरूआत हमारे प्रमोटर्स, अडानी समूह और टोटल एनेर्जीज द्वारा सीबीजी जैसी रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश करके, व्यापक सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है। अडानी समूह और टोटल एनेर्जीज का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर लो-कार्बन इकॉनमी के बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।“

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें