Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy company Suzlon share price may touch 50 rupees now 260 crore rupees IT penalties slapped

₹50 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, तूफान की तरह बढ़ रहा भाव, अब आई ये बड़ी खबर

  • Suzlon Energy share price: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में एक बार फिर रॉकेट सी तेजी है। बीते गुरुवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर रॉकेट की तरह बढ़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई पर सुजलॉन के शेयर 40.47 रुपये पर बंद हुए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 31 March 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Energy share price: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में एक बार फिर रॉकेट सी तेजी है। बीते गुरुवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर रॉकेट की तरह बढ़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई पर सुजलॉन के शेयर 40.47 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 4.98% की तेजी थी। बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार में कारोबार नहीं हुआ।

कंपनी को आयकर विभाग से झटका

सुजलॉन एनर्जी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपनी पर आयकर विभाग ने 260.35 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए आयकर विभाग के राष्ट्रीय फेसलेस असेसमेंट सेंटर द्वारा जुर्माना लगाया गया है। सुजलॉन एनर्जी ने जुर्माने का विरोध किया है। सुजलॉन एनर्जी ने कहा कि कंपनी अपीलीय/न्यायिक प्लेटफॉर्म के समक्ष आदेश को चुनौती देने की प्रक्रिया में है।

 

ये भी पढ़ें:₹3 का शेयर ₹60 पर आया, सालभर में 1737% रिटर्न, विदेशी निवेशक के पास 76 लाख शेयर
ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, 6 महीने में पैसा किया डबल

ब्रोकरेज का अनुमान

प्रभुदास लीलाधर की रिसर्च एनालिस्ट वैशाली पारेख ने कहा कि वह सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। पारेख ने सुजलॉन एनर्जी स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 48-50 रुपये तय किया। हालांकि, एक्सपर्ट ने निवेशकों को 35 रुपये का स्टॉपलॉस लगाने की चेतावनी दी है। बता दें कि कंपनी के शेयर की कीमत पिछले 6 महीनों में 57.90 प्रतिशत बढ़ी है। एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 471.61 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीएसई पर सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 50.72 रुपये - 7.06 रुपये है।

इसके अलावा घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज शुरू करते हुए उन्हें 'खरीदें' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने सुजलॉन एनर्जी के लिए टारगेट प्राइस ₹49 तय किया है। बता दें कि कंपनी की भारत के पवन टरबाइन क्षेत्र में 32 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें