Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aditya Birla Fashion and Retail Ltd Share 17 percent today after demerger plan expert says sell

कंपनी ने किया इस कारोबार को अलग करने का ऐलान, 17% चढ़ गया शेयर, फिर भी एक्सपर्ट बोले- ₹200 पर आएगा भाव, बेच दो

  • Aditya Birla Fashion and Retail Ltd Share: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में 17% की तेजी आई और यह शेयर 247.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 2 April 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

Aditya Birla Fashion and Retail Ltd Share: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में 17% की तेजी आई और यह शेयर 247.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने सोमवार को अपने मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल कारोबार को कंपनी से अलग कर एक अलग लिस्टेड कंपनी बनाने की घोषणा की थी, जिसके एक दिन उसके शेयर में तेजी आई। बीएसई पर कंपनी का शेयर आज 16.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 247.40 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 16.93 प्रतिशत के उछाल के साथ 247.50 रुपये पर रहा। बता दें कि मार्च में शेयरों में 9% और फरवरी में 8% की गिरावट आई थी। 2023 में स्टॉक में 22% की गिरावट आई थी।

क्या है डिटेल

मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल (एमएफएल) व्यवसाय में चार फास्ट फैशन ब्रांड - लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड के साथ-साथ अमेरिकन ईगल और फॉरएवर 21 जैसे कैजुअल वियर ब्रांड शामिल हैं। इसके पास स्पोर्ट्सवियर ब्रांड रीबॉक और वैन ह्यूसेन के तहत इनरवियर व्यवसाय के लिए एक ब्रांड लाइसेंस भी है, जिसे एक अलग सूचीबद्ध इकाई में विभाजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Vistara संकट: 70 फ्लाइट्स कैंसिल, सरकार ने टाटा की एयरलाइन से मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:₹600 के पार जाएगा यह पावर शेयर, अडानी की है कंपनी, अंबानी से डील का असर!

क्या है ब्रोकरेज की राय

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल पर नज़र रखने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 10 ने स्टॉक पर "सेल" रेटिंग बनाए रखी है, जबकि उनमें से पांच ने "बाय" रेटिंग रखी है। मॉर्गन स्टेनली ने ₹200 के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर अपनी "अंडरवेट" रेटिंग बरकरार रखी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें