Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani stock to buy Adani Power Share hits upper circuit expert says share may go up to 600 rupees

₹600 के पार जाएगा यह पावर शेयर, अडानी की है कंपनी, लगातार लग रहा अपर सर्किट, अंबानी से डील का असर!

  • Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर आज मंगलवार 2 अप्रैल को फोकस में हैं। अडानी ग्रुप के इस शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 588.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 April 2024 12:49 PM
share Share

Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर आज मंगलवार 2 अप्रैल को फोकस में हैं। अडानी ग्रुप के इस शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 588.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। आज लगातार दूसरा दिन है जब अडानी पावर के शेयर में अपर सर्किट लगा है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, हाल ही में अडानी की इस कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के साथ 500 मेगावाट के लिए 20 साल का बिजली खरीद समझौता किया है।

शेयरों के हाल

स्टॉक पिछले साल 6 दिसंबर को अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹589.30 पर और पिछले साल 19 अप्रैल को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹185.10 पर पहुंच गया था। ₹588.35 के मौजूदा बाजार मूल्य पर स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से लगभग 218 प्रतिशत ऊपर है। मासिक आधार पर, स्टॉक ने अप्रैल में पहले ही 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।

 

ये भी पढ़ें:₹32 पर आया था IPO, अब ₹149 पर आ गया भाव, इस खबर के बाद खरीदने की मची लूट
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के साथ ही शेयर बेचने की लगी होड़, लगा लोअर सर्किट, ₹118 पर आ गया भाव

क्या है एक्सपर्ट की राय

अडानी पावर के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है। कुछ का मानना ​​है कि निवेशक इस समय इस स्टॉक में निवेशित रह सकते हैं। जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च और चार्टविज़ार्ड एफजेडई के संस्थापक और तकनीकी विश्लेषक मिलन वैष्णव सीएमटी, एमएसटीए ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में उच्च स्तर बनाने के बाद स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली जा सकती है। वैष्णव का मानना ​​है कि इस समय स्टॉक में निवेश किया जा सकता है लेकिन जोखिम को कम करने के लिए स्टॉप लॉस होना चाहिए। वैष्णव ने कहा, "जो निवेशक पहले से ही इस स्टॉक में निवेश कर चुके हैं, वे अपने स्टॉप लॉस को ₹550 से ऊपर रखते हुए निवेश जारी रख सकते हैं। ₹550 का स्टॉप लॉस बनाए रखा जाना चाहिए।" स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, प्रवेश गौड़ ने कहा , "पैटर्न ₹640 के तत्काल लक्ष्य का सुझाव देता है, जबकि इसमें ₹700 तक आगे बढ़ने की क्षमता है। नकारात्मक पक्ष पर ₹500 तत्काल समर्थन स्तर के रूप में कार्य करेगा।''

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें