Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group this stock to buy may surges 45 percent upside expert says buy

अडानी के इस शेयर में आने वाली है तूफानी तेजी, ब्रोकरेज को है 45% उछाल की उम्मीद, आपका है न दांव?

  • अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर में बुधवार को एक बार फिर तेजी आई और भाव 2.2% बढ़कर 1,142.35 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को भी यह शेयर 4% से ज्यादा बढ़ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on

Adani Ports stock: अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर में बुधवार को एक बार फिर तेजी आई और भाव 2.2% बढ़कर 1,142.35 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को भी यह शेयर 4% से ज्यादा बढ़ गया। शेयर में तेजी वाले माहौल के बीच इसको लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।

क्या है शेयर का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भारत के सबसे बड़े निजी पोर्ट ऑपरेटर यानी अडानी पोर्ट्स के लिए 1,674 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसके साथ ही शेयर को 'खरीद' रेटिंग दी है। यह वर्तमान स्तरों से 45% से अधिक की संभावित वृद्धि को दिखाता है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के मजबूत बिजनेस मॉडल पर फोकस किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा- कंपनी भारत में सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बंदरगाह ऑपरेटर के रूप में खड़ी है। यह कंपनी संयुक्त क्षमता के साथ 15 घरेलू बंदरगाहों का संचालन करती है। इसका विस्तार शेयर के लिए पॉजिटिव खबर है।

ये भी पढ़ें:2 टुकड़ों में बंटने वाला है यह छोटू शेयर, खरीदने की लूट, ₹89 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:म्यूचुअल फंड्स ने 10 कंपनियों के बेच डाले शेयर, लेकिन इन शेयरों पर दिखाया भरोसा

क्या है ब्रोकरेज को उम्मीद

ब्रोकरेज ने कहा कि उसे उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2024 से 2027 के दौरान कंपनी का राजस्व, एबिटा और नेट प्रॉफिट क्रमशः 21.4%, 19% और 21.9% की CAGR से बढ़ेगा। वहीं, FY29 तक कंपनी का लक्ष्य बंदरगाह क्षमता को दोगुना करना और लॉजिस्टिक इंफ्रो को तीन गुना करना है। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने बाजार की अस्थिरता के बीच अडानी पोर्ट्स के नरमी पर भी ध्यान दिया। इसके कंटेनर वॉल्यूम में 19% की सालाना वृद्धि हुई और साल-दर-साल (YoY) कुल कार्गो में 7% वृद्धि दर्ज की गई। वेंचुरा ने कहा कि कंपनी ने अपनी ऑफशोर क्षमताओं को बढ़ाते हुए गोपालपुर पोर्ट और एस्ट्रो ऑफशोर में 80% हिस्सेदारी सहित रणनीतिक अधिग्रहण भी किए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें