₹60 के नीचे कारोबार कर रहा अडानी का यह शेयर, सालभर से लगातार टूट रहा भाव, आपका है क्या दांव?
- कंपनी के शेयर इस साल अब तक यह शेयर 4% और सालभर में इसमें 40% तक की गिरावट दर्ज की गई। छह महीने में यह शेयर 31% तक टूट गए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 118.20 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 54.05 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,532 करोड़ रुपये है।

Sanghi Industries Ltd: अडानी समूह की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 59.34 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर इस साल अब तक यह शेयर 4% और सालभर में इसमें 40% तक की गिरावट दर्ज की गई। छह महीने में यह शेयर 31% तक टूट गए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 118.20 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 54.05 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,532 करोड़ रुपये है।
कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे
बता दें कि अडानी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तिमाही में 96.96 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ। इससे पहले पिछले साल इसी तिमाही के यह घाटा 201.55 करोड़ रुपये का था। वहीं, बिक्री 36.94% बढ़कर 258.96 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर तिमाही में अडानी समूह की इस कंपनी का रेवेन्यू 37% बढ़ गया। इसी के साथ यह यह 259 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 189 करोड़ रुपये था।
अडानी की है हिस्सेदारी
बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स के पास सांघी इंडस्ट्रीज की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 58.08 प्रतिशत हिस्सा है। इसने दिसंबर, 2023 में कंपनी का अधिग्रहण किया था। बीते साल दिसंबर में अडानी समूह ने अपने सीमेंट परिचालन का एक यूनिट के तहत एकीकरण करने के लिए सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अंबुजा सीमेंट्स में विलय करने की घोषणा की थी। बता दें कि बीते शुक्रवार को घरेलू बाजारों में गिरावट देखी गई थी। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 144.66 अंक की गिरावट के साथ 77,461.77 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 38.7 अंक फिसलकर 23,553.25 अंक पर आ गया था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।