Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani group stock Sanghi Industries share huge down now 91 rupees price

₹91 पर आ गया अडानी का यह शेयर, लगातार टूट रहा भाव, आपका भी है दांव?

  • Sanghi Industries share: गौतम अडानी समूह की कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है। ऐसा ही एक शेयर सांघी इंडस्ट्रीज का है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 28 May 2024 05:03 PM
share Share

Sanghi Industries share: गौतम अडानी समूह की कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 100 रुपये से भी कम है। ऐसा ही एक शेयर सांघी इंडस्ट्रीज का है। सीमेंट कारोबार से जुड़ी इस कंपनी के शेयर मंगलवार को 2% से ज्यादा टूटकर 91.07 रुपये के निचले स्तर पर आ गए। वहीं, कारोबार के अंत में यह शेयर 91.80 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 1.82% गिरकर बंद हुआ है। बता दें कि जून 2023 में यह शेयर 65.58 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का था। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 156.20 रुपये है। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

कंपनी में किसकी हिस्सेदारी

सांघी इंडस्ट्रीज में प्रमोटर की हिस्सेदारी 78.52 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 21.48 फीसदी स्टेक है। इस कंपनी में अंबुजा सीमेंट प्रमुख प्रमोटर है। अंबुजा सीमेंट की कंपनी में 60.44 फीसदी हिस्सेदारी है। यह 15,61,37,102 शेयर के बराबर है। बता दें कि साल 2022 में अंबुजा सीमेंट्स का अधिग्रहण अडानी समूह ने किया था।

ये भी पढ़ें:1400% चढ़ गया ₹23 का यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं 31 लाख शेयर

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर का हाल

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर की बात करें तो यह 627 रुपये के स्तर पर है। यह शेयर बीते 24 मई को 656.15 रुपये तक गया। बता दें कि अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनूवरी-मार्च) तिमाही में लाभ 1,525.78 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 763.30 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 8,893.99 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 7,965.98 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी को हुआ 680% का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक

अंबुजा सीमेंट्स के अनुसार 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही तथा वित्त वर्ष के एकीकृत परिणामों में सांघी इंडस्ट्रीज के वित्तीय परिणाम शामिल हैं। अंबुजा सीमेंट्स का कुल खर्च जनवरी-मार्च तिमाही में 7,741.31 करोड़ रुपये रहा। जनवरी-मार्च तिमाही में कुल राजस्व 9,127.45 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें