सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी को हुआ 680% का मुनाफा, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹115 पर आया था IPO
- Alpex Solar Share: अल्पेक्स सोलर लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 5% तक चढ़ गए और 671.80 रुपये पर पहुंच गए।
Alpex Solar Share: अल्पेक्स सोलर लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 5% तक चढ़ गए और 671.80 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 680% बढ़कर 29.05 करोड़ रुपये हो गया। अल्पेक्स सोलर लिमिटेड के शेयर 15 फरवरी 2024 को एनएसई पर लिस्ट हुए थे। इसका प्राइस बैंड ₹115 प्रति शेयर तय किया गया था। यानी वर्तमान में यह शेयर आईपीओ प्राइस से 484 पर्सेंट चढ़ गया है। एल्पेक्स सोलर के शेयर ₹329 पर लिस्ट हुए थे, जो कि 186.09% से अधिक था। बता दें कि यह लिस्टिंग के बाद कंपनी की यह पहली तिमाही नतीजे हैं।
मार्च तिमाही के नतीजे
कंपनी का प्रॉफिट 680% बढ़कर 29.05 करोड़ रुपये हो गया। यह पहले इसी तिमाही में रु3.72 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 121% बढ़कर 404.43 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल इसी तिमाही में 182.69 करोड़ रुपये ही था। EBITDA 206% बढ़ गया। यह 12.26 करोड़ से बढ़कर 37.58 करोड़ हो गया। बता दें कि सोलर पैनल्स की हाई डिमांड, बेहतर दक्षता और पैमाने के कारण प्रदर्शन में सुधार हुआ है। इससे मार्जिन में सुधार हुआ और ऑर्डर बुक मजबूत हुई है। मार्च 2024 में ग्रेटर नोएडा स्थित अल्पेक्स सोलर को भी पीएम-कुसुम योजना के तहत हरियाणा में 43.70 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले थे।
कंपनी की योजना
बता दें कि कंपनी ने अपनी नई सहायक कंपनी ALPEX GH2 प्राइवेट लिमिटेड के नाम से गठित करने की भी घोषणा की है। बता दें कि अप्रैल 2024 में कंपनी को 500 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई, स्थापना और कमीशनिंग के लिए झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट विकास एजेंसी से ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पीएम-कुसुम योजना) के तहत प्राप्त हुए थे। मार्च 2024 में अल्पेक्स को पीएम-कुसुम योजना के तहत हरियाणा में 43.70 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर भी मिले। कंपनी को राजस्थान राज्य में सोलर वाटर पंपों की स्थापना के लिए भी लिस्टेड और अप्रूवल किया गया था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।