Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fineotex Chemical Ltd share delivered huge 1400 percent return ashish kacholia have 31 lakh stocks

1400% चढ़ गया ₹23 का यह शेयर, दिग्गज निवेशक के पास हैं 31 लाख शेयर

  • Multibagger stock: फाइनोटेक्स केमिकल का शेयर पिछले एक साल से लगातार अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 28 May 2024 04:52 PM
share Share

Multibagger stock: फाइनोटेक्स केमिकल का शेयर (Fineotex Chemical Ltd) पिछले एक साल से लगातार अपने निवेशकों को मालामाल कर रहा है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल से लगातार तेजी पर हैं और आज मंगलवार को भी इसमें 4.5 पर्सेंट की तेजी आई है। फाइनोटेक्स केमिकल के शेयर आज बीएसई पर 384 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। पिछले 14 महीनों में आशीष कचोलिया के स्वामित्व वाला यह केमिकल स्टॉक लगभग ₹220 से बढ़कर ₹384 प्रति हो गया है। इसमें 74 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

लगातार दे रहा मोटा रिटर्न

आपको बता दें कि आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक का अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का इतिहास है। मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक पांच साल 38 से बढ़कर ₹384 प्रति शेयर हो गया है। इस दौरान इसने लगभग 900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 1,486.86% का है। साल 2015 में इस शेयर की कीमत 23 रुपये थी। हालांकि, इस साल अब तक इसका रिटर्न कुछ खास नहीं रहा। इस साल YTD में यह शेयर अब तक 1.59% चढ़ा है। वहीं, पिछले छह महीने में इसमें 2% की तेजी देखी गई है।

आशीष कचोलिया की भी हिस्सेदारी

जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के दौरान आशीष कचोलिया ने फाइनोटेक्स केमिकल लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है। इस समय तक इनके पास 31,35,568 कंपनी शेयर थे, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 2.83 प्रतिशत है। यह अक्टूबर से दिसंबर 2023 तिमाही में उनके शेयरधारिता पैटर्न के अनुरूप है, जहां उनके पास भी समान संख्या में शेयर थे, यह 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करता है।

एनएसई और बीएसई पर कारोबार के उपलब्ध

बता दें कि फाइनोटेक्स केमिकल स्टॉक एनएसई और बीएसई दोनों पर कारोबार के लिए उपलब्ध है। कंपनी का ₹4,201 करोड़ का मार्केट कैप इसकी है। एनएसई पर इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹458.85 है, जबकि इसका 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर ₹266 है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें