Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group in advanced talks to acquire 70 t0 100 pc stake in Emaar India for 5000 crore rupees

अडानी की झोली में आएगी दिग्गज ग्रुप की कंपनी, ₹5000 करोड़ की होगी डील! फाइनल स्टेज पर बातचीत

  • Adani Group Company: अडानी समूह की कंपनी अडानी रियल्टी ने रियल एस्टेट प्रमुख एम्मार इंडिया में 4,000-5,000 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। यह सौदा एम्मार इंडिया में 70-100 प्रतिशत स्वामित्व अधिग्रहण के लिए हो सकता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on

Adani Group Company: अडानी समूह की कंपनी अडानी रियल्टी ने रियल एस्टेट प्रमुख एम्मार इंडिया में 4,000-5,000 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। लाइव मिंट ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'यह सौदा एम्मार इंडिया में 70-100 प्रतिशत स्वामित्व अधिग्रहण के लिए होगा। एम्मार की ज्यादातर परियोजनाएं प्रमुख स्थानों पर हैं, जो बेहतर वैल्यूएशन का क्लेम करती हैं। अधिग्रहण एक नॉन-लिस्टेड कंपनी अडानी रियल्टी द्वारा किए जाने की संभावना है।'

क्या है डिटेल

सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'डील की वैल्यूएशन को फाइनल रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन यह कम से कम 5,000 करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना है। बहुत कुछ अंतिम शर्तों पर बातचीत पर निर्भर करेगा।" बता दें कि यदि यह सौदा हो जाता है, तो यह रियल एस्टेट में अडानी की सबसे बड़ी खरीद होगी, जहां उसने पिछले कुछ वर्षों में कई अधिग्रहण किए हैं। बता दें कि एम्मार इंडिया का स्वामित्व उसकी ग्लोबल पैरेंट कंपनी एम्मार ग्रुप के पास है। एम्मार ग्रुप दिग्गज रियल एस्टेट डेवलपर है जिसका मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है।

ये भी पढ़ें:5 बैंकों में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, शेयर बेचने की मच गई होड़, जानिए डिटेल
ये भी पढ़ें:₹20000 के पार जाएगा यह मल्टीबैगर शेयर,17 एनालिस्ट की सलाह- खरीदो, देगा मुनाफा

कंपनी का कारोबार

एम्मार इंडिया को दुबई स्थित एम्मार प्रॉपर्टीज पीजेएससी द्वारा प्रवर्तित किया जाता है, जिसने 828 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का निर्माण और स्वामित्व किया है। 2016 में, एम्मार के भारतीय संयुक्त उद्यम एम्मार एमजीएफ लैंड लिमिटेड दो संस्थाओं में विभाजित हो गए थे- एम्मार इंडिया लिमिटेड और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड ने अपनी मौजूदा संपत्तियों में 60.11% और 39.89% हिस्सेदारी रखी। इसके बाद, एम्मार इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर, मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों का अपना नया पोर्टफोलियो विकसित किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें