Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dixon Technologies shares may go up to 20000 rupees 17 experts says buy

₹20000 के पार जाएगा यह मल्टीबैगर शेयर, 1900% चढ़ चुका है भाव, 17 एनालिस्ट की सलाह- खरीदो, देगा मुनाफा

  • Dixon Technologies shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक चढ़कर 16575 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे ब्रोकरेज द्वारा खरीदारी की सलाह के बाद देखी जा रही है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on

Dixon Technologies shares: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 1% से अधिक चढ़कर 16575 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे ब्रोकरेज द्वारा खरीदारी की सलाह के बाद देखी जा रही है। दरअसल, एमके ग्लोबल स्टॉक को ₹20,000 के पार जाने की भविष्यवाणी करने वाली चौथी ब्रोकरेज कंपनी बन गई।

अन्य ब्रोकरेज की भी 'बाय' रेटिंग

एमके के अलावा, तीन अन्य एनालिस्ट्स ने स्टॉक के ₹20,000 को पार करने का अनुमान लगाया है। नोमुरा का हाई टारगेट प्राइस ₹22,256 है, इसके बाद आनंद राठी का लक्ष्य क्रमशः ₹21,875 और सिस्टेमैटिक्स ग्रुप का ₹20,544 है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर नजर रखने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 17 ने स्टॉक को 'बाय' की सलाह दी है, उनमें से पांच ने 'होल्ड करने' की सलाह दी है, जबकि नौ अन्य ने स्टॉक को 'बेचने' की रेटिंग दी है। एमके ने स्टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के लिए टारगेट प्राइस मंगलवार के समापन स्तर 16275.85 रुपये से लगभग 23% की संभावित बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है।

ये भी पढ़ें:5 हिस्सों में बंटेगा दिग्गज कंपनी का कारोबार, डीमर्जर पर नया अपडेट, शेयर उछले

कंपनी के शेयरों के हाल

डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर बुधवार को 1.68% चढ़कर ₹16575 पर हैं। डिक्सन टेक्नोलॉजीज का बाजार पूंजीकरण ₹99,415 लाख करोड़ रहा। कंपनी के शेयर सालभर में 163% का रिटर्न दिया है। छह महीने में इसमें 30% की तेजी आई है। पांच साल में यह शेयर 1900% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 833 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें