Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Green unveils ambitious 45 GW renewable energy push in India by 2030 check details

एनर्जी सेक्टर में बढ़ेगा अडानी का दबदबा, गौतम अडानी ने बताया प्लान

उद्योगपति गौतम अडानी के ग्रुप का टारगेट 2030 तक 45 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी हासिल करना है। यह गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 26 March 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on

उद्योगपति गौतम अडानी के ग्रुप का टारगेट 2030 तक 45 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी हासिल करना है। यह गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रहा है। लंदन के विज्ञान संग्रहालय में ‘ऊर्जा क्रांति: अडानी हरित ऊर्जा गलियारा’ के उद्घाटन समारोह में गौतम अडानी ने कहा कि उनके समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा, अडानी ग्रीन एनर्जी एक ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रही है जो ग्रह की देखभाल करने की प्रतिबद्धता का सम्मान करती है। यह न केवल इस पीढ़ी और अगली पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया के अग्रणी सौर ऊर्जा निर्माता और भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के रूप में, हम कई बड़े कदम उठा रहे हैं।’’ अरबपति ने कहा, ‘‘ गुजरात के खावड़ा में हम दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहे हैं। इसकी उत्पादन क्षमता 30 गीगावॉट ऊर्जा होगी और यह अविश्वसनीय रूप से बड़ा है। इसका 538 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पेरिस की तुलना में पांच से अधिक गुना बड़ा है।’’

ये भी पढ़ें:कर्ज फ्री होने जा रही है यह कंपनी, ₹42 का शेयर ₹900 पर आया, निवेशक मालामाल
ये भी पढ़ें:कंपनी ने चुकाया बड़ा कर्ज, शेयर पर टूटे निवेशक, रॉकेट बना भाव, ₹62 पर आया शेयर

समूह के चेयरमैन अडानी ने कहा कि यह 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचने के टारगेट का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह इंग्लैंड के करीब हर घर को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने जैसा होगा।’’ वर्तमान में इसके पास 9.5 गीगावाट से अधिक का संचालित नवीकरणीय खंड और 21.8 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक की ‘लॉक-इन’ परियोजनाएं हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें