Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Green gains on operationalising 180 MW solar plant in Rajasthan share jump

अडानी ने शुरू किया एक और सोलर प्लांट, ग्रुप के इस शेयर ने लगा दी दौड़, निवेशक मालामाल

  • Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज बुधवार को 2% तक चढ़ गए। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1893.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी एक खबर के बाद आई है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 27 March 2024 02:42 PM
share Share

Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज बुधवार को 2% तक चढ़ गए। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1893.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी एक खबर के बाद आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट शुरू करने की बुधवार को जानकारी दी।

कंपनी ने क्या कहा?

बयान के अनुसार, प्लांट का भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है। इस प्लांट की सफल शुरुआती के साथ एजीईएल का परिचालन सौर खंड बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है। कुल परिचालन नवीकरणीय उत्पादन क्षमता 9,784 मेगावाट हो गई है, जो भारत में सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें:₹4495 तक जाएगा मुकेश अंबानी का यह शेयर, खरीदने की लूट, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:IPO की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा, ₹76 पर आया भाव

राजस्थान में 180 मेगावाट का सोलर प्लांट सालाना करीब 54 करोड़ बिजली यूनिट का प्रोडक्शन करेगा। 1.1 लाख से अधिक मकानों को बिजली देगा और करीब 3.9 लाख टन सीओ2 उत्सर्जन को कम करेगा। यह प्लांट जलरहित ‘रोबोटिक मॉड्यूल’ सफाई प्रणालियों से लैस है, जो जैसलमेर के बंजर क्षेत्र में जल संरक्षण को सक्षम बनाता है।

कंपनी के शेयर

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 1893.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 2,016 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 796 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,95,928.95 करोड़ रुपये है। पिछले छह महीने में यह शेयर 85% तक चढ़ गया है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 6000% से अधिक का है। 2018 में इस शेयर की कीमत 30 रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें