Adani Energy Solutions Q4 posted 78 percent profit share crash after results 78% बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, बावजूद शेयर बेच निकले निवेशक, क्रैश हुआ भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Energy Solutions Q4 posted 78 percent profit share crash after results

78% बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, बावजूद शेयर बेच निकले निवेशक, क्रैश हुआ भाव

मार्च तिमाही में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 78% बढ़कर 647 करोड़ रुपये हो गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
78% बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, बावजूद शेयर बेच निकले निवेशक, क्रैश हुआ भाव

Adani Energy Solutions Q4 Results: अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 78% बढ़कर 647 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 35% बढ़कर 6,375 करोड़ रुपये हो गया।

क्या है डिटेल

क्रमिक आधार पर नेट प्रॉफिट में 15% की वृद्धि हुई, जो पिछली दिसंबर तिमाही में 562 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। हालांकि, राजस्व में तिमाही-दर-तिमाही 9% की वृद्धि हुई। समीक्षाधीन अवधि के लिए कर-पूर्व लाभ 974 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 552 करोड़ रुपये था। सेगमेंटवाइज, ट्रांसमिशन कारोबार से रेवेन्यू मार्च तिमाही में 36% बढ़कर 2,247 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,647 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में डिस्ट्रिब्यूशन कारोबार से रेवेन्यू बढ़कर 2,907 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2,396 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:इस सरकारी बैंक का सुस्त रहा प्रॉफिट, शेयर बेचने की मची होड़, 10% हुआ क्रैश
ये भी पढ़ें:भारत से टेंशन के बीच कंगाल हो रहे पाकिस्तान के शेयर बाजार निवेशक, तगड़ा नुकसान

कंपनी के शेयरों के हाल

मंगलवार को, अडानी एनर्जी के शेयर एनएसई पर 3.6% की गिरावट के साथ 904 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक यह शेयर 13% तक चढ़ गया है। महीनेभर में इसमें 11% तक की तेजी आई है। हालांकि, सालभर में कंपनी के शेयर में 15% तक की गिरावट और छह महीने में 17% तक टूट गए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1,347.90 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 588.25 रुपयेे है। इसका मार्केट कैप 1,08,980.36 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।