Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ACE Software Exports Ace share surges 300 percent in 2024 from 41 to 165 rupees

₹41 के शेयर में तूफानी तेजी, ₹165 पर आ गया भाव, 300% का दिया रिटर्न, निवेशक गदगद

  • ACE Software Exports (Ace) share: ACE सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स (Ace) ने पिछले एक साल की तरह इस साल भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 13 May 2024 02:13 PM
share Share

ACE Software Exports (Ace) share: ACE सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स (Ace) ने पिछले एक साल की तरह इस साल भी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। दिसंबर 2023 में ₹41.28 से स्टॉक 2024 YTD में 300 प्रतिशत बढ़ गया है और इंट्रा-डे डील में ₹165.15 के अपने रिकॉर्ड हाई को छू गया है। आज लगातार सातवें सेशन में इसमें 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। इस बीच, पिछले एक साल में यह 743 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। स्टॉक 21 जुलाई, 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹17.40 से 849 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।

इस साल लगातार तेजी

इस साल अब तक इस शेयर ने 5 में से 4 महीनों में शानदार रिटर्न दिया है। अप्रैल में 58 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के बाद मई में स्टॉक 14.5 प्रतिशत बढ़ गया है। हालांकि, अप्रैल में इसमें 8 फीसदी की गिरावट आई। इस बीच, इस साल के पहले 2 महीनों में भी यह सकारात्मक रहा, फरवरी में 51 प्रतिशत और जनवरी 2024 में 58.5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई। बता दें कि स्टॉक वर्तमान में ईएसएम स्टेज 2 के तहत कारोबार कर रहा है।

लंबी अवधि में भी शानदार रिटर्न

स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 634 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जो मई 2019 में ₹22.50 था और मई 2021 में ₹17.79 से पिछले 3 सालों में 828 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़े:चुनावी माहौल में मामूली राहत, अप्रैल में 4.83 फीसदी की दर से बढ़ी खुदरा महंगाई
ये भी पढ़े:₹67 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, दांव लगाने पर पहले ही दिन होगा तगड़ा मुनाफा

कंपनी का कारोबार

ऐस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, अपनी सहायक कंपनियों के साथ मिलकर भारत में प्रोसेस इंजीनियरिंग और ट्रांसफर्ड सिस्टम का उपयोग करके डाक्युमेंट मैनेजमेंट, डिजिटल प्रकाशन और डेटा ट्रांसफर्ड सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी डिजिटल सामग्री भी प्रदान करती है और प्रकाशन सेवाएं, जिनमें प्री-प्रेस, ई-बुक फ़ॉर्मेटिंग, संपादकीय, कवर डिज़ाइन और दस्तावेज़ रूपांतरण शामिल हैं। दिसंबर तिमाही (Q4FY24) में कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल (YoY) 775 प्रतिशत बढ़कर ₹2.8 करोड़ हो गया, जो Q3FY23 में 0.32 करोड़ था। समीक्षाधीन तिमाही में इसकी कुल आय भी सालाना आधार पर 114 प्रतिशत बढ़कर ₹5.1 करोड़ हो गई थी, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹2.38 करोड़ थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें