Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aztec Fluids and Machinery IPO oversubscribe 2nd day price band 67 rupees

₹67 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, दांव लगाने पर पहले ही दिन होगा तगड़ा मुनाफा, 14 मई तक मौका

  • Aztec Fluids & Machinery IPO: एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिल रहा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 13 May 2024 06:35 PM
share Share

 

Aztec Fluids & Machinery IPO: एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी के आईपीओ को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पान्स मिल रहा है। एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन स्टेटस दूसरे दिन अब तक 10.37 गुना है। इसके रिटेल हिस्से को 16.50 गुना सब्सक्राइब किया गया है और एनआईआई हिस्से को 1 दिन में 7.56 गुना बुक किया गया है। योग्य संस्थान खरीदारों (क्यूआईबी) को 1.75 गुना बुक किया गया है। बता दें कि एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी आईपीओ को पहले ही दिन 3.97 गुना सब्सक्राइब किया गया।

10 मई को खुला था IPO

कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए शुक्रवार, 10 मई को खुला था। निवेशक इस इश्यू में मंगलवार, 14 मई तक पैसे लगा सकते हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹63 से ₹67 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। प्रत्येक आईपीओ लॉट में 2,000 शेयर होंगे। एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है और रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी के आईपीओ के लिए बाजार निर्माता हेम फिनलीज है।

 

ये भी पढ़ें:₹395 पर आया था IPO, अब ₹44000 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:ग्रे मार्केट में गदर काट रहा ₹48 वाला IPO, लिस्टिंग पर देगा 100% का तगड़ा मुनाफा

क्या चल रहा GMP?

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी का शेयर ग्रे मार्केट में ₹30 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। यानी एज्टेक फ्लूइड्स एंड मशीनरी के शेयर ₹97 प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हो सकती है। यह आईपीओ प्राइस ₹67 से 44.78% अधिक है।

कंपनी का कारोबार

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के मुताबिक, कंपनी पर्सनल केयर, फूड और पेय पदार्थ, फार्मास्यूटिकल्स, निर्माण सामग्री, केबल, तार और पाइप, मेटल, ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि रसायन, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स इत्यादि समेत इंडस्ट्री की डिटेल चेन के लिए कोडिंग और मार्किंग समाधान प्रदान करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में निम्नलिखित शामिल हैं- (i) प्रिंटर, जैसे थर्मल ट्रांसफर ओवर (टीटीओ), लेजर, एनआईजे (यानी, पीजोइलेक्ट्रिक) और निरंतर इंकजेट (सीआईजे) प्रिंटर; (ii) प्रिंटर स्याही; और (iii) प्रिंटर उपभोग्य वस्तुएं, जैसे मेकअप और सफाई सॉल्वैंट्स।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें