Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CEO Deepinder Singh Goyal became a billionaire as soon as Zomato increased its platform fees

जोमैटो के प्लैटफॉर्म फीस बढ़ाते ही सीईओ दीपिंदर सिंह गोयल बन गए अरबपति

  • Zomato CEO Became Billionaire: जोमैटो के 41 वर्षीय सीईओ दीपिंदर सिंह गोयल भारत के सबसे अमीर पेशेवर प्रबंधक बन गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में दिपिंदर गोयल का नेटवर्थ 1.4 अरब डॉलर है। दुनिया के अमीरों की ताजा लिस्ट में गोयल 2173वें पायदान पर हैं।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Mon, 15 July 2024 10:49 AM
share Share
Follow Us on

फ़ूड डिलीवरी स्टार्टअप के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर सिंह गोयल अरबपति बन गए हैं। हाल ही में जोमैटो ने अपने प्लैटफार्म फीस में 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी की थी। वहीं, जुलाई 2023 के निचले स्तर से जोमैटो के शेयरों में 300 प्रतिशत की उछाल ने उन्हें बिलेनियर क्लब में एंट्री दिला दी। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में दिपिंदर गोयल का नेटवर्थ 1.4 अरब डॉलर है। दुनिया के अमीरों की ताजा लिस्ट में गोयल 2173वें पायदान पर हैं।

जोमैटो के शेयर ने एनएसई पर 232 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया और शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक की बढ़त हासिल की, जिससे इसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन रुपये से अधिक हो गया।

बता दें शेयर ने कंपनी के अपने प्लैटफार्म शुल्क को 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये करने की घोषणा के बाद बढ़त हासिल की, जो पहले 5 रुपये था। नई फीस दिल्ली और बेंगलुरु के चुनिंदा मार्केट में लागू होगी। इससे कंपनी की प्रॉफिटीबिलिटी पर थोड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

मनकंट्रोल की खबर के मुताबिक इसके साथ ही जोमैटो के 41 वर्षीय संस्थापक और भारत के सबसे अमीर पेशेवर प्रबंधक बन गए हैं। इनकी कुल संपत्ति 8,300 करोड़ रुपये से अधिक है। गोयल के पास कंपनी के 36.95 करोड़ शेयर या कुल 4.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

मिडिल क्लास से बिलेनियर क्लब तक का सफर

मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले गोयल ने मैथ और कंप्यूटर में आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया था। फूड के प्रति अपने जुनून से प्रेरित होकर उन्होंने सुविधाजनक भोजन ऑर्डर करने के लिए एक ऐप बनाया। बेन एंड कंपनी में रहते हुए उन्होंने FoodieBay.com की स्थापना की। इसे बाद में फूड ऑर्डरिंग प्रोसेस को स्ट्रीलाइन करने की क्षमता को पहचानने के बाद Zomato.com का नाम दिया गया। साल 2011 में इन्फो एज से शुरुआती फंडिंग के साथ गोयल और उनकी टीम ने Zomato के ग्रोथ पर फोकस करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। कंपनी 2018 में एक यूनिकॉर्न बन गई।

जोमैटो शेयर प्राइस हिस्ट्री

आज एनएसई पर जोमैटो के शेयर 225 रुपये पर खुले और 232 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। 23 जुलाई 2021 को शेयर का मूल्य 126 रुपये से बढ़क अब इस मुकाम तक पहुंचा है। इस अवधि में इसमें 80 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। इसका 52 हफ्ते का लो 76.50 रुपये है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 183 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल अब तक इसमें 82 फीसद से अधिक की बढ़त रही है। केवल छह महीने में ही जोमैटो करीब 70 फीसद और एक महीने में 20 फीसद का रिटर्न देने में कामयाब रहा।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें