Hindi Newsबिहार न्यूज़Big achievement of Bihar First super computer Param Buddha ready

सीडैक पटना को मिली बड़ी कामयाबी, बिहार का पहला सुपर कम्प्यूटर ‘परम बुद्ध’ तैयार

परम बुद्ध की मदद से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े शोध को सरल तरीके से करने में मदद मिलेगी।इस सुपर कम्प्यूटर को तैयार करने में 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। इसमें अन्य सुपर कम्प्यूटर से इतर ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) लगा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कौशिक रंजन, पटनाSun, 11 Aug 2024 08:23 AM
share Share

बिहार अब कंप्यूटर विकास के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ाने लगा है। पटना में मौजूद सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग) के केंद्र ने राज्य का पहला सुपर कम्प्यूटर परम बुद्ध तैयार किया है। परम बुद्धा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की शक्ति से लैस बेहद आधुनिक कम्प्यूटर है।

इसकी सफलतापूर्वक टेस्टिंग भी कई क्षेत्रों में कर ली गई है। अब यह पूरी तरह से सेवा देने में सक्षम है। जल्द ही इसे अधिकृत रूप से लॉन्च किया जाएगा। इस एआई आधारित सुपर कम्प्यूटर बनाने के बाद बिहार देश के उन विकसित राज्यों और पटना उन विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जहां इस तरह के कम्प्यूटर मौजूद हैं और उनसे विभिन्न तरह के कार्य भी हो रहे हैं।

पुणे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद समेत अन्य शहर इस श्रेणी में पहले से शामिल हैं। परम बुद्ध का सफलतापूर्वक उपयोग आईआईटी बीएचयू, थल सेना समेत अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों पर टेस्टिंग मोड में किया जा चुका है। आईआईटी पटना में भी इसे लगाने की मांग आ रही है।

इन क्षेत्रों में मिलेगी काफी मदद

परम बुद्ध की मदद से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े शोध को सरल तरीके से करने में मदद मिलेगी। खासकर जिन शोधों में बहुत बड़ी संख्या में डाटा को प्रोसेस कर परिणाम तक पहुंचने की कवायद जुड़ी हुई है, वहां इसका उपयोग सबसे महत्वपूर्ण साबित होगा। कृषि के क्षेत्र में फसलों में होने वाली बीमारियों और इसके इलाज के अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी बीमारी का प्रभाव या लंबे समय बाद किसी दवा के प्रयोग से पड़ने वाले असर का अध्ययन सुगमता पूर्वक किया जा सकता है।

4.5 करोड़ लागत आई इस कम्प्यूटर को बनाने में

इस सुपर कम्प्यूटर को तैयार करने में 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। इसमें अन्य सुपर कम्प्यूटर से इतर ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) लगा है। जबकि अन्य में सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) होता है। जीपीयू की मदद से यह कई अलग-अलग तरह के कार्यों को एक साथ बिना किसी त्रुटि के कर सकता है।

परम बुद्ध बिहार में तैयार किया गया पहला एआई आधारित सुपर कंप्यूटर है। कई पहलुओं पर टेस्टिंग में यह पूरी तरह सफल रहा है। इसकी मदद से शोध, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिसिंग समेत सभी अहम क्षेत्रों में कई जटिल कार्य भी आसानी से किए जा सकते हैं। -आदित्य कुमार सिन्हा, निदेशक, सीडैक-पटना

परम बुद्ध से ये सहूलियतें होंगी

● टॉउन प्लानिंग, सीवेज लाइन विकसित करने, विज्ञान आधारित खेती को बढ़ावा देने में परम बुद्ध अहम भूमिका निभा सकता है

● सरकारी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाएं शीध्रता से उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने, स्मार्ट पुलिसिंग, साइबर क्राइम को नियंत्रित करने में मददगार होगा

● थ्री-डी रूप में ग्राफिक मैप की मदद से सुव्यवस्थित ट्रैफिक रूट प्लान तैयार करने जैसे जटिल कार्य को सुगमता से अंजाम देगा।

● निबंधन, दाखिल-खारिज, सेवा का अधिकार अधिनियम के तमाम की सेवाओं के क्रियान्वयन में सर्वर के धीमा होने की समस्या आए दिन आती है। परम बुद्ध से पलभर में इन समस्याओं को दूर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें