गर्लफ्रेंड को रिझाने में बुरा फंसा युवक, पिस्तौल लहरा इम्प्रेस करने में पहुंच गया सलाखों के पीछे
यह संगीन मामला शेरघाटी इलाके का है। गर्लफ्रेंड को रिझाने के लिए पिस्तौल लहराते हुए अपनी वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वाइरल कर दिया। इस वीडियो का गया पुलिस ने संज्ञान ले लिया। वीडियो को देखकर पुलिस ने युवक को चिन्हित किया और गिरफ्तार कर लिया है।
कहा जाता है कि प्यार में अक्सर आदमी पागल हो जाता है। प्रेमी को प्रेमिका और प्रेमिका को सिर्फ अपने प्रेमी की सूरत नजर आती है। एक दूजे के लिए मरने मिटने के ख्याल बुलंद रहते हैं। इस दौर में कुछ भी गलत सही का आभास नहीं रहती। बिहार के गया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने में युवक से ऐसा अपराध हुआ कि पुलिस उसके पीछे पड़ गई और एक वायरल वीडियो को आधार बनाकर उसे जेल भेज दिया। हालांकि युवक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
यह संगीन मामला शेरघाटी इलाके का है। गर्लफ्रेंड को रिझाने के लिए पिस्तौल लहराते हुए अपनी वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वाइरल कर दिया। इस वीडियो का गया पुलिस ने संज्ञान ले लिया। वीडियो को देखकर पुलिस ने युवक को चिन्हित किया और गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए युवक की पहचान शेरघाटी थाने के झौर गांव के रंजन कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद उसे फिलहाल जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में गया के शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि युवक रोजगार के सिलसिले में गुजरात में रहता है, हाल ही में अपने घर लौटा था। उसने अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने की योजना बनाई। इसके तहत अपने दोस्त रोहित से पिस्तौल और गोलियां लेकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है। पुलिस को इमामगंज थाने के दुखदपुर गांव में रहने वाले उसके दोस्त रोहित कुमार की भी तलाश है।
थानेदार ने बताया कि वीडियो में दिख रही पिस्तौल को बरामद करने के लिए पुलिस ने दुखदपुर गांव में भी छापेमारी की है। युवक का हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। पता लगाया जा रहा है कि जिस सख्श का पिस्टल लेकर वह वीडियो बनाया था उसका इतिहास क्या है। इस ग्रुप में और कितने हथियार हैं।