बिहार में अपराधी बेलगाम; मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान पिता, पुत्र और भाई को मारी गोली, पटना रेफर
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना के छेगन नेउरा में शनिवार की रात दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने किराना दुकान में घुसते ही गोली चलाने लगे। घायल किराना दुकानदार नंदलाल साह की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि दो नकाबपोश अपराधी दुकान में घुसे थे और उनके पति और दो बेटों को गोली मार दी।
बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार की रात बेलगाम अपराधियों ने तांडव मचाया। जिले के मीनापुर थाना के छेगन नेउरा में शनिवार की रात आठ बजे दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने किराना दुकान में लूट के दौरान दुकानदार, उनके पुत्र और भाई को गोली मार तीन लाख रुपये लूट लिये। गंभीर स्थिति में तीनों को परिजन पहले एसकेएमसीएच लाए, फिर वहां से बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। देर रात निजी अस्पताल से तीनों को पटना रेफर कर दिया गया। घटना स्थल के कई खोखे भी बरामद किए गए हैं।
किराना दुकानदार नंदलाल साह (50) के दाहिने पंजरा में ,उनके पुत्र नीरज कुमार (25) के सीने में सामने से, जबकि दुकानदार के भाई पूर्व सरंपच विजय प्रभाकर (45) के सिर में गोली लगी है। मीनापुर पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। नंदलाल का किराना दुकान और घर एक ही भवन में है। घटना के समय उसका पुत्र नीरज काउंटर पर था। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसके सीने में गोली मारी। मीनापुर थानेदार कुमार संतोष रजक ने बताया कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पहले बेटे, फिर दुकानदार और फिर भाई को मारी गोली
मीनापुर थाना के छेगन नेउरा में शनिवार की रात दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने किराना दुकान में घ्घुसते ही गोली चलाने लगे। घायल किराना दुकानदार नंदलाल साह की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि दो नकाबपोश अपराधी दुकान में घुसकर गोली चलाने लगे।
बेटा को गोली लगने के बाद घर से दौड़कर नंदलाल निकले तो अपराधियों ने उनपर भी गोली चला दी। उनके पंजरा में गोली लगी। गोली की आवाज सुनकर घर के सामने सड़क की दूसरी ओर से पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर दौड़े तो अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। किराना दुकानदार की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि अपराधियों ने गल्ला से करीब तीन लाख रुपये लूट लिए और शहर की ओर भाग गए। हालांकि, मीनपुर पुलिस इसे लूट और हत्या दोनों एंगल से देख रही है।
बैरिया में परिजनों व ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने बैरिया स्थित निजी अस्पताल में पुलिस अधिकारियों के समक्ष जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि लगातार घटना हो रही है। पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। लुटेरे खुलेआम बाइक पर हथियार लेकर आते हैं और लूट के दौरान गोली मार दे रहे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी?
मीनापुर के नेउरा में बाइक सवार चार अपराधियों ने किराना दुकानदार, उनके भाई पूर्व सरपंच और पुत्र को गोली मार दी है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लूट और हत्या दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है। बयान के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा। -शहरयार अख्तर, एएसपी पूर्वी।