Hindi Newsबिहार न्यूज़Young man watching dance shot dead miscreants opened fire in Chapra one injured

नाच देख रहे युवक की गोली मारकर हत्या, छपरा में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, एक घायल

छपरा जिले के तरैया थाना इलाके में दोस्तों के साथ नाच देखने गए 16 साल के प्रीतम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक पंच प्रभावती देवी का बेटा था। बताया जा रहा है कि दुश्मनी में हत्या को अंजाम दिया गया। इस घटना में अंडा विक्रेता भी घायल हुआ है।

sandeep हिन्दुस्तान, छपराFri, 15 Nov 2024 09:48 PM
share Share

छपरा जिले के तरैया थाना इलाके के टीकमपुर गांव के देवी स्थान परिसर में गुरुवार देर रात नाच देखने के दौरान पंच पुत्र की दुश्मनी में गोली मार कर हत्या कर दी गयी। मृतक 16 वर्षीय प्रीतम कुमार बताया जाता है। वह पंच प्रभावती देवी व राजेश कुमार का पुत्र था। गोलीबारी में एक अंडा विक्रेता राजेश मांझी पुत्र चंद्र देव मांझी घायल हुआ है। वो नाच स्थल पर अंडा बेच रहा था। उसे छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

हत्या की घटना के बाद डीएसपी अमरनाथ कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार व एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की। लोगों ने बताया कि हर साल गंगा स्नान की पूर्व संध्या पर ग्रामीणों के सहयोग से नाच कराया जाता है। गुरुवार को नाच में साढ़े बारह बजे कुछ लोगों ने आकर गोली चलाई जो पंच के पुत्र प्रीतम मांझी के सिर में गोली लगी। वह जमीन पर गिर पड़ा व छटपटाते हुए दम तोड़ दिया। दुकानदार राजेश मांझी की नाक के ऊपर गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।

ये भी पढ़ें:बिहार के झंझारपुर में जेलकर्मी की सरेआम हत्या, सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी

गोली चलने की आवाज के साथ ही नाच देखने वालों में भगदड़ मच गई। साथ ही गोली की आवाज सुनकर लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। गोली चलने की दशहत से नाच पार्टी वाले उसी रात फरार हो गये। इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। प्रीतम मांझी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें