Hindi Newsबिहार न्यूज़Jail employee killed in Jhanjharpur shot dead after chasing on road

बिहार के झंझारपुर में जेलकर्मी की सरेआम हत्या, सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी

मधुबनी जिले के झंझारपुर में शुक्रवार सुबह एक जेल कर्मी की बीच सड़क हत्या कर दी गई। बाइक सवार अपराधियों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी और मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 15 Nov 2024 02:36 PM
share Share

बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर शहर में शुक्रवार सुबह एक जेल कर्मचारी की सरेआम हत्या ने सनसनी फैला दी। मृतक का नाम अभिरंजन था। बदमाशों ने उसे मुख्य सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी। इस घटना से आक्रोषित होकर स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से जेल प्रशासन से लेकर शहर के लोग तक सदमे में हैं। हंगामे की वजह से पुलिस को भी समझाइश में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अभी तक हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है।

जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे झंझारपुर नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता शर्मा के आवास से कुछ ही दूर पर हुई। उनके पति बबलू शर्मा गोली लगने से घायल अभिरंजन को अपनी कार से अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसकी मौत होने की पुष्टि की। जेल कर्मी के सरेआम मर्डर की खबर झंझारपुर में आग की तरह फैल गई। अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे। आक्रोशित लोगों ने स्ट्रेचर पर ही अभिरंजन के शव को लादा और पैदल चलते हुए अस्पताल से दो किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचकर रोड जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें:घर से बाहर बुलाकर प्रणाम किया, फिर दाग दी गोली; नालंदा में जेडीयू नेता की हत्या

सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पवन कुमार, झंझारपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मगर आक्रोशित भीड़ के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक लोग सड़क पर ही डटे रहे। एसडीएम कुमार गौरव भी उन्हें समझाने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस देरी से मौके पर पहुंची। अगर समय पर आती तो सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों को तुरंत पकड़ा जा सकता था।

अभिरंजन कुमार झंझारपुर जेल में ऑपरेटर का काम करता था। लोगों का कहना है कि वह मिलनसार स्वभाव का था। लोकल बॉय होने के कारण उसकी अच्छी जान-पहचान थी। उसकी किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है, इस बारे में लोग भी विचार कर रहे हैं। अभिरंजन की हत्या के बाद से उनके परिवार वाले फूट-फूटकर रो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मधेपुरा में बीजेपी नेता के पिता पर हमला, बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अभिरंजन को टारगेट करके ही गोली मारी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए थे। उन्होंने अचानक अभिरंजन पर फायरिंग कर दी, पहली गोली उसकी उंगली में लगी। इससे वह बाइक से गिर गया और बबलू शर्मा के आवास की तरफ भागा। लगभग 100 मीटर दूर जाकर अभिरंजन स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर के बरामदे में पहुंच गया। फिर दूसरा अपराधी उसका पीछा करते हुए वहां पहुंचा और फिर उसे गोली मारकर वहां से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से झंझारपुर में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें