Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi is going to become the Chief Minister Tej Pratap prediction on Lalan Singh dream statement

मुख्यमंत्री बनने जा रहे तेजस्वी; ललन सिंह के 'सपने' वाले बयान पर तेज प्रताप की भविष्यवाणी

तेज प्रताप ने कहा कि इस बार तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। ये मेरी भविष्यवाणी है। ललन सिंह के कहने से कुछ नहीं होने वाला है। नीतीश की कुर्सी जाने वाली है, और तेजस्वी सीएम बनने वाले हैं। ललन सिंह का सपना टूटने जा रहा है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 Feb 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री बनने जा रहे तेजस्वी; ललन सिंह के 'सपने' वाले बयान पर तेज प्रताप की भविष्यवाणी

आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने भविष्यवाणी की है, कि तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, और नीतीश कुमार की गद्दी छूटने वाली है। तेज प्रताप का ये बयान केंद्रीय मंत्री और जदयू सांसद ललन सिंह के दावे पर आया है। जिसमें उन्होने कहा था कि मुख्यमंत्री का सपने देखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन पूरा होने वाला नहीं है।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि इस बार तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। ये मेरी भविष्यवाणी है। ललन सिंह के कहने से कुछ नहीं होने वाला है। नीतीश की कुर्सी जाने वाली है, और तेजस्वी सीएम बनने वाले हैं। ललन सिंह का सपना टूटने जा रहा है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपराधों की सूची जारी की थी। जिस पर ललन सिंह ने निशाना साधते हुए कहा था, कि अपराध किसे कहते हैं? जो सामान्य घटनाएं होती हैं वो अपराध है। अपने माता पिता के राज को भी देख लें, पता कर लें कि कितना अपराध होता था? अपहरण का उद्योग चलता था, फिरौती कहां वसूला जाता था? इसका भी ज्ञान प्राप्त कर लें उनका अभी ज्ञान कहां है। अनुभव की कमी है कुछ अनुभव ले लें। ऐसे ही कोई कागज जारी कर देने से मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश के बेटे निशांत ने संभाला मोर्चा, बोले-100% फिट हैं CM
ये भी पढ़ें:पुरानी खटारा गाड़ी से नीतीश सरकार की तुलना; तेजस्वी ने कही ये बात
ये भी पढ़ें:बिहार में फादर ऑफ क्राइम कौन? नीतीश के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया

ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना देखने से कोई सीएम नहीं बना जाता, वैसे भी उनका ये सपना पूरा नहीं होगा। आपको बता दें इसी साल के अंत बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रहा है। वहीं महागठबंधन में सीएम के चेहरे के तौर पर तेजस्वी का नाम सबसे आगे है। बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए की भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का महागठबंधन की आरजेडी, कांग्रेस के सहयोगी दलों से है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें