बिहार इन 6 जिलों में आंधी को लेकर येलो अलर्ट, वज्रपात की भी चेतावनी; पटना में सताएगी गर्मी
- Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने सोमवार को मधुबनी, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल जिले के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Bihar Weather Report: बिहार की राजधानी पटना समेत कुछ अन्य जिलों में गर्मी का काफी असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि पटना में अभी गर्मी का सितम जारी रहेगा। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के छह जिलों में सोमवार को गरज-तड़क को लेकर चेतावनी जारी की गयी है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। हालांकि पटना में तपिश बढ़ी रहेगी। छह जिलों में आंधी- व्रजपात की चेतावनी दी गई। मौसम विभाग ने सोमवार को मधुबनी, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल जिले के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार को इस सीजन में दूसरी बार प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। पहले 27 मार्च को अधिकतम तापमान बक्सर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।
इस कारण विशेष कर दिन में लोगों को भीषण गर्मी का अहसास हुआ। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 40.8 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज और सबसे ठंडा शहर 16.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी का पुपरी रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 और न्यूनतम में 0.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।