पटना में बनेगा वर्ल्ड क्लास आई हॉस्पिटल, नीतीश कैबिनेट से मिली मंजूरी
पटना के कंकड़बाग में विश्वस्तरीय आई हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा। मौजूदा राजेंद्र नगर आई हॉस्पिटल के पास ही इसे बनाया जाएगा। यह पूरा इलाका मॉडर्न मेडिकल हब के रूप में विकसित होगाय़
बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को पटना के कंकड़बाग इलाके में एक विश्व स्तरीय आंखों के अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी। इस अस्पताल का निर्माण तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित शंकर आई फाउंडेशन इंडिया द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। फाउंडेशन को पटना में वर्ल्ड क्लास आई हॉस्पिटल बनाने के लिए जमीन दी जाएगी।
कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि अस्पताल के निर्माण के लिए कोयंबटूर स्थित फर्म को 99 साल के पट्टे पर 1.6 एकड़ जमीन हस्तांतरित की जाएगी। इसके लिए राज्य आवास बोर्ड को भुगतान के लिए 48 करोड़ रुपये मंजूर किए गए।
उन्होंने कहा कि नए अस्पताल के बनने से पटना के मौजूदा राजेंद्र नगर आई हॉस्पिटल की क्षमता भी बढ़ जाएगा। शंकर आई फाउंडेशन के प्रस्तावित अस्पताल के लिए जो भूमि चिह्नित की गई है, वो राजेंद्र नगर आई हॉस्पिटल के पास स्थित है। इससे यह पूरा इलाका बिहार के आधुनिक मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा।
बता दें कि राज्य कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। कैबिनेट ने सहरसा और कैमूर जिलों में दो नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए बजट भी मंजूर किया है। सहरसा में मत्स्यगंधा झील और कैमूर में करमचट बांध को विकसित करने के लिए 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।