Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish cabinet approves Bihar Land Survey new rules people get relief

बिहार भूमि सर्वे की नई नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी, रैयतों को मिलेगा ज्यादा समय

नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार को बिहार जमीन सर्वे (भूमि सर्वेक्षण) की नई संशोधित नियामवली को मंजूरी दे दी है। इसके तहत सर्वे की मियाद 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। साथ ही जमीन के दस्तावेज जमा करने की समयसीमा को भी बढ़ाकर तीन महीने कर दिया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 3 Dec 2024 02:14 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त की नई नियमावली को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। पुरानी नियमावली में कुछ संशोधन करते हुए राज्य सरकार ने रैयतों यानी जमीन मालिकों को राहत दी है। संशोधित नियमावली लागू होने के बाद रैयतों द्वारा घोषणा समर्पित करने की अवधि को 180 कार्य दिवस यानी 6 महीने, राजस्व ग्राम के मानचित्र सत्यापन की अवधि को 90 कार्य दिवस (तीन महीने) कर दिया गया है। इसी प्रकार रैयतों से दावा की अवधि को बढ़ाकर 60 कार्य दिवस (दो महीने) कर दिया गया है। वहीं, जमीन के दस्तावेजों को जमा करने की समयसीमा को भी तीन महीने बढ़ा दिया है।

बिहार सरकार ने इस साल 20 अगस्त को जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू की थी। पहले चरण में ग्रामीण इलाकों में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान रैयतों को दाखिल-खारिज समेत अन्य मामलों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पंचायतों से लेकर अंचल कार्यालयों तक के चक्कर काट रहे हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा जमीन सर्वे की प्रक्रिया को और सुलभ करने की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने मौजूदा नियमावली में संशोधन करते हुए रैयतों को राहत दी है।

ये भी पढ़ें:राजस्व कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम को पीटकर छुड़ा ले गई भीड़

नई नियमावली के तहत राज्य सरकार ने भूमि सर्वेक्षण की डेडलाइन को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके तहत रैयतों को उनके जमीन के कागजातों की स्वघोषणा के लिए 180 कार्यदिवस का समय मिल जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगाई गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें