Hindi Newsबिहार न्यूज़Womans nose cut off for just Rs 15 in Araria Bihar admitted to hospital

ऐसा भी होता है बिहार में! मात्र 15 रूपये के लिए महिला का नाक काटा, उधार का था विवाद

अस्पताल में मौजूद घायल महिला के मामा इमरान राय एवं चाचा ताहिर ने बताया कि महज 15 रुपये बकाया नहीं देने के कारण बुलबुल खातून के साथ मारपीट की एवं उसकी नाक पर प्रहार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 09:53 AM
share Share

रामायण में चर्चा है कि भगवान श्रीराम के भाई लक्ष्मण ने लंका के राजा रावण की बहन की नाक काट दी थी। बिहार में भी एक महिला का नाक काट दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना अररिया के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित समौल हाट की है। शुक्रवार शाम महज 15 रुपये को लेकर महिला की नाक काट दी गई। घायल महिला बुलबुल खातून (25 वर्ष) तिरसकुंड समौल वार्ड संख्या 6 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी है। खून से लथपथ महिला को स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। शिकायत किए जाने पर पुलिस कांड की जांच कर रही है।

घटना के संबंध में घायल महिला की मां असमीना खातून ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को सामान के लिए भेजा था। वह जमशेद पिता नसरुद्दीन की दुकान पर गई । पहले से दुकानदार का 15 रुपये बकाया था। जमशेद ने उधार रुपए मांगे और 15 रुपये तुरंत नहीं देने पर मारपीट शुरू कर दी । इसी के दौरान जमशेद के पिता नसरुद्दीन ने फरसा बेटी की नाक पर चला दिया जिससे बेटी की नाक कट गई।

ये भी पढ़ें:एके-47 केस में NIA थाना दिल्ली में नया FIR, मुजफ्फरपुर में मिला था राइफल

अस्पताल में मौजूद घायल महिला के मामा इमरान राय एवं चाचा ताहिर ने बताया कि महज 15 रुपये बकाया नहीं देने के कारण बुलबुल खातून के साथ मारपीट की एवं उसकी नाक पर प्रहार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची तबतक आरोपी बाप बेटे फरार हो चुके थे। इधर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने कहा कि नाक काटने से बहुत खून बह गया है। लेकिन नाक को ठीक करने के लिए इलाज किया जा रहा है। कटे नाक को रिपेयर करने की बात कही । वहीं फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच और कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की हालत सामान्य होने के बाद उनका बयान लिया जाएगा जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें