एके-47 केस में NIA थाना दिल्ली में नया FIR, मुजफ्फरपुर में मिला था राइफल; नागालैंड से कनेक्शन
एनआईए थाना नई दिल्ली में एसपी अमित निगम (एनआईए थाना के इंचार्ज) ने एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही एनआईए पटना ब्रांच के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को मुख्य जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इस कांड में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे जो जेल में हैं।
नेशनल इन्वेगेशन एजेंसी(एनआईए) ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित फकुली थाना के मनकौली गांव से बरामद एके-47 की जांच जांच शुरू कर दी है। गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में नया केस दर्ज किया है। एनआईए थाना नई दिल्ली में एसपी अमित निगम (एनआईए थाना के इंचार्ज) ने एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही एनआईए पटना ब्रांच के इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को मुख्य जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। इस कांड में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे।
एनआईए आने वाले दिनों में फकुली स्थित घटनास्थल की जांच और जेल में बंद आरोपितों से पूछताछ करेगी। यह मामला दो राज्यों (बिहार और नगालैंड) से जुड़ा है, इस कारण गृह मंत्रालय ने इसकी जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा है। एके-47 की बरामदगी मामले में मनकौली के मुखिया पुत्र समेत चार शातिर जेल में बंद हैं। एनआईए कभी भी इनको रिमांड पर ले सकती है। एके-47 की तस्करी का मामला नगालैंड और उसके सटे राज्यों से जुड़ा बताया जा रहा है।
जिला पुलिस की डीआईयू ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से जैतपुर थाने के पोखरैरा निवासी विकास व वैशाली के नगर थाना के अंजारपीर निवासी सत्यम कुमार को एके-47 के बट व टेलीस्कोप के साथ गिरफ्तार किया था। इनकी निशानेदही पर पुलिस ने फकुली थाने के मनकौली के मुखिया पुत्र देवमणि राय उर्फ अनिश को गिरफ्तार किया। अनीश ने पुलिस को बताया कि विकास व सत्यम से मंगवाई गई एके-47 गांव के ही श्मशान के पास पुलिया के नीचे छिपाई गई है। इसके बाद पुलिस ने एके-47 बरामद की थी। गिरफ्तार विकास, सत्यम और अनीश ने पुलिस को बताया था कि यह एके-47 नगालैंड में अहमद अंसारी ने इनसे बेची थी, जिसे वे लोग कई टुकड़ों में असम से ट्रेन से मुजफ्फरपुर लाए थे।
गोविंद से बरामद पिस्टल की तस्करी पर भी जांच
बिहार पुलिस के अधिकारियों की माने तो बीते सप्ताह मुशहरी से गिरफ्तार कुख्यात शूटर गोविंद कुमार के पास से बरामद विदेशी पिस्टल भी तस्करी से मंगवाई गई है। उसकी सीजेड पिस्टल की कीमत दस लाख बताई जा रही है जिसे गोविंद ने तस्करों से 35 लाख में खरीदा था। पुलिस उससे भी नगालैंड व अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर हथियार मंगवाने के बिंदु पर पूछताछ कर सकती है। गोविंद पूर्व मेयर समीर कुमार और प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में भी आरोपित है।